हमीरपुर। बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती रविवार को बुंलदेखंड पहुंची. यहां उन्होंने यमुना किनारे कुटिया बनाकर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे बुंदेलखंड की गरीबी को दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की यहीं से निगरानी करेंगी. उमा भारती ने संत जयवीर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए पूजा अर्चना की.


पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कहा कि वे बुंदेलखंड में यमुना किनारे कुटिया बनाकर ही रहेंगी क्योंकि यहां गरीबी बहुत है. यहीं से वह केंद्रीय और राज्य की योजनाओं पर निगरानी करेंगी ताकि गरीबों को लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने योगी के 'लव जिहाद' करने वालों का 'राम नाम सत्य' का समर्थन किया. इसके बाद वह राठ के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गई.


ये भी पढ़ेंः


गोंडाः दो भाइयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई पर हमला कर बड़े ने लगाई फांसी 

रामपुरः बदमाशों ने फ्लिपकार्ट गोदाम से लूटे लाखों रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात