Uma Bharti on Yogi Aditynath: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की सीनियर लीडर उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुद का 'एडवांस वर्जन' बताया है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जाति और धर्म से ऊपर उठ कर जनता की सेवा की है और इस चुनाव में भी उनकी प्रचंड जीत तय है. उमा भारती का कहना है की जनता विपक्ष को जान और समझ चुकी है इस वक्त बीजेपी की ही लहर है और इस लहर में सभी विपक्ष बह जाएगा.


अखिलेश-प्रियंका पर कसा तंज
उमा भारती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा, "मुलायम सिंह के परिवार में भगदड़ मची है और मायावती जी हमेशा आईसोलेशन में रहती हैं." उमा भारती ने नेहरू परिवार के संघर्षों की तारीफ करते हुए कहा की वह उनका संघर्ष था पर अब माहौल बदल गया इसलिए कोई नहीं टिक सकता है.


ओपिनियन पोल में मिल रही बढ़त
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर TIMES NOW-Polstrat ने ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में भी बीजेपी पहले नंबर पर है. ओपिनियन पोल में बीजेपी को 403 सीटों में से 239 से 245 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी 119-125 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. बसपा को 28-32 और कांग्रेस को 5-8 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे में 9000 लोगों से बात की गई. सर्वे 6 से 10 नवंबर के बीच किया गया. ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी को 41.9%, सपा को 33.1%, बीएसपी को 12.4 और कांग्रेस को 7.9% वोट मिलने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Uttarakhand Election 2022: उधमसिंह नगर में बंगाली मतदाताओं पर बीजेपी की नजर, जानिए यहां क्यों अहम हैं ये वोटर


Farmers Protest: किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने राकेश टिकैत को बताया आतंकी, कहा- तिहाड़ जेल कर रही इंतजार