Atiq Ahmed News: उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट से जुड़े मामले में एफएसएल की रिपोर्ट से बड़ा  खुलासा हुआ है. दावा किया है गया कि उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर माफिया अतीक अहमद की पिस्टल से मारे गए थे. उमेश पाल के शरीर में फंसी गोलियों व मौके से बरामद खोखों की रिपोर्ट आ गई है.


लखनऊ एफएसएल रिपोर्ट से साफ हो गया है कि ऑटो कोल्ट पिस्टल से ही उमेश पाल की हत्या की गई थी. यह पिस्टल अतीक का बेटा असद चला रहा था. अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेकर पुलिस ने कसारी मसारी में नाटे तिराहे के पास दबिश दी थी.


खंडहर नुमा मकान में छुपा कर रखी गई कोल्ट पिस्टल वहीं से बरामद की गई थी. इसकी एफ एस एल रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिससे साफ हो गया है कि उसी पिस्टल से चली गोलियां उमेश पाल और सरकारी गनर को लगी थी.


हत्याकांड के बाद मौके से खोखे, कारतूस और दो कोल्ट पिस्टल की बैलेस्टिक रिपोर्ट  है. उमेश पाल व सरकारी गनरों के शरीर में मिली बुलेट बारूद के कण, गन पाउडर का मिलान बरामद पिस्टलों से किया गया है.


UP Politics: यूपी के सांसदों साथ आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


32 बोर की पिस्टल से उमेश पाल को पहली गोली मारी
एफएसएल रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि दोनों कोल्ड पिस्टल से चली गोली उमेश और सरकारी गनरों को लगी है. रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने 32 बोर की पिस्टल से उमेश पाल को पहली गोली मारी थी.


विजय चौधरी इनकाउंटर में मारा जा चुका है .पुलिस को उसके पास से पिस्टल बरामद हुई थी इससे को भी जांच के लिए एफ एस एल भेजा गया था. एफ एस एल लैब ने रिपोर्ट दी है कि विजय के पास से बरामद पिस्टल से ही उमेश पाल की गर्दन और अन्य जगहों पर गोली लगी थी.


बमबाज गुड्डू मुस्लिम,साबिर और अरमान फरार
वहीं अरबाज के पास से बरामद पिस्टल से भी उमेश और गनर पर फायरिंग की पुष्टि हुई है. शूटर्स को सजा दिलाने के लिए एफएसएल की रिपोर्ट सबसे अहम मानी जाती है. हालांकि उमेश पाल शूटआउट केस में अब तक अतीक के बेटे असद समेत चार आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हो चुकी है, जबकि 5-5 लाख के तीन इनामी शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम,साबिर और अरमान फरार हैं.


केस में नामजद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है. उमेश पाल शूटआउट केस में फरार शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है. केस में कई अन्य आरोपी भी वांटेड है जिनकी तलाश हो रही है,