Atiq Ahmed Found Guilty: उमेश पाल अपहरण (Umesh Pal Kidnapping Case) केस में प्रयागराज (Prayagraj) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है जबकि उसके भाई अशरफ (Ashraf) समेत बाकी सात आरोपियों को कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया है. प्रयागराज कोर्ट में जब इस मामले पर सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं में अतीक अहमद को लेकर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली. कई वकील जहां उसे फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे तो वहीं वरुण नाम का एक वकील अदालत परिसर में जूतों की माला लेकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वो जूतों की इस माला को अतीक को पहनाएंगे.
प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट के बाहर वरुण नाम का एक वकील जूतों की माला लेकर यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि वो अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाएंगे, जिससे पाल समुदाय और पूरे वकील समुदाय को खुशी मिलेगी. इससे अधिवक्ता समाज को खुशी होगी, कि अगर अधिवक्ता को मारा है तो उसे जूतों की माला पहनकर वो अपनी सजा सुनने को आया है. वरुण से जब ये सवाल किया गया कि ये किसके जूते हैं तो उसने कहा कि ये उमेश पाल और राजू पाल के परिवार के लोगों के जूते हैं.
वकीलों ने की फांसी की सजा देने की मांग
वहीं दूसरी अदालत की लॉबी का भी एक वीडियो सामने आया है, जहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता इकट्ठा हैं और अतीक अहमद को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, अतीक अहमद को जब कोर्ट से बाहर लाया जा रहा था तब ये अधिवक्ता अतीक को फांसी देने की नारेबाजी करते हुए दिखे, और अतीक अहमद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज की कोर्ट में वकीलों के बीच काफी गुस्सा दिखाई दे रहा था. उमेश पाल वकालत भी करते थे. वकील इस बात को लेकर सबसे ज्यादा नाराज थे कि अतीक ने एक अधिवक्ता को मारा है. अतीक के गुर्गों ने जब उमेश पाल पर हमला किया था उस वक्त भी उन्होंने वकील का ही कोट पहना हुआ था और वो कोर्ट से ही वापस अपने घर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Kidnapping Case: माफिया अतीक अहमद का भाई निर्दोष, प्रयागराज कोर्ट का फैसला