Umesh Pal Murder: BSP नेताओं से नाराज है उमेश पाल का परिवार! सीएम योगी पर जताया भरोसा, उन्हें बताया पिता समान
UP Politics: उमेश पाल (Umesh Pal) के परिजनों ने मायावती (Mayawati) द्वारा अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी को बीएसपी (BSP) में बरकरार रखने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम योगी पर भरोषा जताया है.
Umesh Pal Murder Case: बीएसपी (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) बीते शुक्रवार की शाम को हुई थी. उमेश पाल के अलावा उनके एक सुरक्षाकर्मी की भी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उमेश पाल के परिजनों से मिलने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आ रहे हैं. लेकिन मायावती (Mayawati) की पार्टी बीएसपी (BSP) के नेताओं द्वारा घर आकर मुलाकात करने पर उमेश पाल के परिजनों की प्रतिक्रिया आई है.
बीएसपी नेताओं के घर आने पर उमेश पाल के परिजनों ने कहा है कि कोई भी मुलाकात करने आए लेकिन हमारा भरोसा सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ पर है. सीएम योगी ही अब इस परिवार के संरक्षक हैं. बाकी सभी लोग सांत्वना देकर चले जाएंगे लेकिन उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ही परिवार की मदद करेंगे. उन्हीं से इंसाफ मिलने की उम्मीद है.
मायावती के फैसले पर जवाब
मायावती द्वारा उमेश पाल की हत्या में नामजद की गई माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बीएसपी में बरकरार रखने पर बोले परिजन कहा कि यह उनका अपना फैसला है, वो जो चाहे वह निर्णय ले सकती हैं. वैसे हमें किसी अन्य से कोई खास उम्मीद भी नहीं है. परिवार वालों को सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ पर ही भरोसा है.
परिवार सीएम योगी से मुलाकात कर उनसे अपने दर्द को साझा करना चाहता हैं, उम्मीद है कि सीएम जल्द ही परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. परिवार ने यह जरूर कहा है कि आरोपियों का बचाव करना कतई ठीक नहीं है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता समान बताया है और मां शांति देवी ने भी कहा कि हमें सीएम योगी से मुलाकात का इंतजार है.
बता दें कि उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन (स्वरूपरानी नेहरू) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन रविवार की शाम को उन्हें लखनऊ स्थित एसपीजीआई रेफर कर दिया गया.