Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal Kidnapping Case) में आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. साथ ही वह बीजेपी पर तंज मारने से भी नहीं चूके.


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''आपको यह जांचना चाहिए कि जेल में रहकर के उनसे पर्चा भरवाने के लिए चुनाव में कौन-कौन से अधिकारी और बीजेपी के नेता मिले रहे थे. कोर्ट के फैसले का सम्मान है.'' बता दें कि अतीक अहमद मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गया है. एक दिन पहले ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि अतीक अहमद के मामले में अखिलेश यादव पुलिस को धमका रहे हैं. केशव प्रसाद ने कहा था, 'सपा बहादुर अखिलेश यादव की बयानबाज़ी का कोई औचित्य नहीं है. उन्हें अतीक और अशरफ़ का बचाव या उनकी मदद करनी है तो कोर्ट में करें. बार-बार पुलिस को धमकी न दें.'


अतीक अहमद मामले में सपा, बीजेपी पर पहले से ही है हमलावर
अखिलेश यादव, उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज में हुए दो एनकाउंटर को लेकर भी सरकार को घेरते आए हैं, वहीं अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को बाल गृह में रखे जाने के मामले को भी सपा उठा चुकी है. सपा नेता राम गोपाल यादव ने यह आशंका जाहिर की थी कि अतीक के बेटों का एनकाउंटर कराया जा सकता है. अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए हैं. अतीक अहमद जहां पहले से ही जेल में बंद है जबकि शाइस्ता फरार चल रही है.


ये भी पढ़ें-


Firozabad News: रिश्तों का कत्ल! फिरोजाबाद में बेटे के साथ मिलकर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को जलाया