Umesh Pal Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के  प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल के अपहरण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और 2 अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया कर रही है.


इसी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अपराधियों को लेकर कोर्ट से गुहार लगाई जा रही है कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि अब लोगों का यह मानना है कि राज्य में भयमुक्त माहौल बनेगा.


 


अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा
बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने उमेश पाल के अपहरण मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुनाया है. एमपी-एमएलए कोर्ट कोर्ट ने पहले माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को दोषी करार दिया और इसके थोड़ी ही देर बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा अतीक के भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) समेत सात आरोपियों को निर्दोष करार दिया है.


इसी के साथ अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों पर उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कोर्ट ने उनपर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना उमेश पाल के परिवार वालों को दिया जाएगा. अतीक अहमद को आईपीसी की धारा 364 A समेत कई धाराओं में दोषी करार दिया गया. जबकि अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ ​​अशरफ को निर्दोष करार दिया है. उमेश पाल का परिवार इस फैसले के बाद खुश है और हत्या वाले मामले में फांसी की सजा की मांग कर रहा है.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद उमेश पाल केस के वकील बोले- 'सजा से खुश नहीं, जाएंगे हाईकोर्ट'