Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को मंगलवार को सुनाई गई सजा मामले में प्रतिक्रिया दी है. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि ऐसे गुंडे-माफियाओं पर योगी सरकार में कार्रवाई होती रहेगी. योगी जी के शासनकाल में कोई गुंडा-माफिया नहीं बचने वाला है. सभी दोषियों के ऊपर कार्रवाई होगी. 


स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'यूपी में कानून का शासन है. सपा-बसपा सरकार में प्रदेश भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था. प्रदेश में लोगों की अब सोच बदल गई है. उत्तर प्रदेश विकास के नाम से जाना जाता है.' 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद समेत तीन लोगों को दोषी ठहराया गया और बाकी अन्य को बरी कर दिया गया है. अतीक अहमद को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. उमेश पाल का 2006 में अपहरण कर लिया गया था. वह राजू पाल हत्याकांड में चश्मदीद था. बता दें कि पिछले महीने ही उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी जिस मामले में भी अतीक अहमद को आरोपी बनाया गया है. वह फिलहाल नैनी जेल में बंद है.


वाराणसी में इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे स्वतंत्र देव सिंह
उधर, जल शक्ति मंत्री रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने अतीक अहमद को दी गई सजा पर अपनी बात रखी. स्वतंत्र देव सिंह वाराणसी में नीलांबर खरवार और पीतांबर खरवार के शहीद दिवस से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यह कार्यक्रम टीएफसी सेंटर में आयोजित किया गया था. इसमें खरवार समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'मोदी सरकार में गरीबों और आदिवासियों को सम्मान मिल रहा है. आजादी के 70 साल बाद आदिवासियों के बैंक अकाउंट और पक्के मकान तक नहीं हुए. आज मोदी सरकार में आदिवासी और शोषित वंचित कह सकते हैं कि हमारे मकान भी पक्के हैं. मोदी सरकार में सभी लोगों के घर तक कोरोना वैक्सीन और अन्न पहुंचा है.' 


ये भी पढ़ें-


Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद को सजा के बाद केशव प्रसाद मौर्य गदगद, कहा- 'कोई अपराधी कानून से बड़ा नहीं'