Atiq Ahmed News: उमेश पाल की पत्नी जया देवी की कोर्ट के फैसले पर पहली प्रतिक्रिया, सीएम योगी से की ये मांग
Umesh Pal Kidnapping: अपहरण मामले में कोर्ट द्वारा अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर उमेश पाल के परिवार ने संतुष्टि जाहिर की है.
![Atiq Ahmed News: उमेश पाल की पत्नी जया देवी की कोर्ट के फैसले पर पहली प्रतिक्रिया, सीएम योगी से की ये मांग umesh pal kidnapping case wife jaya pal demands capital punishment for atiq ahmed Atiq Ahmed News: उमेश पाल की पत्नी जया देवी की कोर्ट के फैसले पर पहली प्रतिक्रिया, सीएम योगी से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/9e209ec3d6db95735576c2ce33494de21679994670061490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed News: उमेश पाल अपहरण (Umesh Pal Kidnapping) कांड में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को सश्रम आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई गई है. वहीं, अब कोर्ट के इस फैसले पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. जया पाल (Jaya Pal) ने अतीक अहमद के लिए फांसी की मांग की है.
प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा का एलान किया है. उमेश पाल की पत्नी ने इस पर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा. मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं. मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे.' उन्होंने आगे कहा, 'जज ने जो फैसला किया है उससे हम संतुष्ट हैं. लेकिन ये तो अपहरण का मामला है.'
मां ने भी अपहरण मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
बता दें कि उमेश पाल की पिछले महीने हत्या कर दी गई थी जिस मामले में भी अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन को आरोपी बनाया गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले पर उमेश पाल की मां ने कहा कि अपहरण केस में आए फैसले से हम संतुष्ट हैं लेकिन हत्या के मामले में भी आरोपी को सजा सुनाई जाए. कोर्ट उसे फांसी की सजा सुनाए. उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक के अलावा हनीफ और दिनेश पासी को दोषी ठहराया गया है जबकि अन्य आरोपियों अशरफ, फरहान, जावेद, इसरार, आबिद प्रधान, आसिफ मल्सली और एजाज अख्तार को बरी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Umesh Pal Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद उमेश पाल के परिवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)