Umesh Pal Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद उमेश पाल के परिवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट के द्वारा अतीक अहमद को सश्रम उम्रैकद की सजा होने के बाद उमेश पाल की मां की पहली प्रतिक्रिया आई है.
![Umesh Pal Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद उमेश पाल के परिवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? Umesh Pal Mother and Wife Jaya Pal first reaction after Atiq Ahmed sent Jail in Kidnapping Case by Prayagraj Court Umesh Pal Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद उमेश पाल के परिवार की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/08dd6d6eb5e500ada5fbfb19698635051679993305834369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed News: उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद समेत तीन को दोषी को सश्रम उम्रैकद की सजा सुनाई गई है. प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद दिवंगत उमेश की मां ने कहा कि अपहरण केस में अतीक को आजीवन कारावास की सजा हुई. इससे हम संतुष्ट हैं लेकिन हत्या के मामले में भी आरोपी को सजा सुनाई जाए. हत्या के मामले में आरोपी अतीक को अदालत फांसी की सजा सुनाए. उन्होंने कहा कि अपहरण का केस मेरा बेटा शेर की तरह लड़ा.
उन्होंने कहा कि अपहरण की तरह ही हत्याकांड के मामले पर भी अदालत फैसला करे और अतीक को फांसी हो. उमेश की पत्नी ने कहा कि जज ने जो फैसला किया है उससे हम संतुष्ट हैं. लेकिन ये तो अपहरण का मामला है. लेकिन मैं अब सीएम योगी से निवेदन करूंगी मेरे पति के हत्या के मामले में भी न्याय दिया जाए. इस मामले में जो भी आरोपी है, वह चाहे अतीक हो या अशरफ या उसका लड़का.... जब तक ये खत्म नहीं होंगे तब तक इनका आतंक चलता रहेगा.
अतीक की पत्नी ने जताई ये आशंका
अतीक के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को बरी किए जाने के सवाल पर उमेश की पत्नी ने कहा कि हमारे वकील आएंगे. उनसे चर्चा के बाद हम इस पर फैसला करेंगे. उमेश की पत्नी ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए, आतंक नहीं. मैं चाहती हूं कि अतीक का आतंक खत्म हो. ये आदमी रहना नहीं चाहिए. इसे जड़ से खत्म करना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि अतीक जेल से भी कोई घटना करवा सकता है.
बता दें इस मामले में एक ओर जहां अतीक अहमद, हनीफ और दिनेश पासी को दोषी ठहराया गया है तो वहीं अशरफ, फरहान, जावेद, इसरार, आबिद प्रधान, आसिफ मल्सली और एजाज अख्तार को बरी किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)