Atiq Ahmed Shifting: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी सुरक्षाबलों के बीच साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है, इस बीच उसकी गाड़ी पलटने को लेकर भी कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं अब अतीक को लेकर उमेश पाल की मां शांति देवी का बयान भी सामने आया है. शांति देवी ने कहा कि उन्हें तभी तसल्ली मिलेगी जब अतीक अहमद को भी उसी तरह मारा जाएगा, जिस तरह से उसने मेरे बेटे को मरवाया है.
उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि अतीक अहमद को लेकर अदालत जो फैसला देगी वो हम देखेंगे. हम सुनेंगे भी लेकिन मेरा सिर्फ ये कहना है कि वो जेल में रहकर ही सारा काम करता चला आ रहा है. यहां रहता है तो भी करता है और जेल में रहता है तो भी करता रहता है. इसलिए अदालत का जो भी फैसला होगा उसे हम जरूर सुनेंगे और हमें मंजूर भी है, लेकिन मेरा की सीएम योगी और प्रशासन से सिर्फ एक ही सवाल है कि अगर इसकी मौत हो जाएगी तो मुझे तसल्ली मिलेगी. जैसे मेरे बेटे का मर्डर किया है, वैसे ही इसका भी मर्डर होना चाहिए. उमेश पाल की मां ने कहा कि जिस तरह से अतीक अहमद ने मेरे बेटे को मारा, उसी तरह इसका, इसके बेटे का भी एनकाउंटर होना चाहिए.
अतीक को सता रहा है एनकाउंटर का डर
अतीक अहमद को 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है, जहां उमेश पाल अपहरण केस में फैसला आना है. उमेश पाल हत्याकांड में भी अतीक अहमद के परिवार का नाम सामने आया है. वहीं दूसरी तरफ अब अतीक अहमद को भी अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है. अतीक को जब साबरमती जेल से बाहर निकाला गया था तो उसने अपनी हत्या की आशंका जताई थी और कहा था कि ‘‘मुझे इनका प्रोग्राम मालूम है... हत्या करना चाहते हैं.’’
वहीं अतीक की गाड़ी पलटने के डर से उसकी बहन और वकील भी अतीक अहमद के काफिले के पीछे-पीछे चल रहे हैं. इस दौरान अतीक की बहन ने ये भी कहा कि उन्हें अपने भाई की सुरक्षा को लेकर डर है. हम पीछा नहीं कर रहे हैं हम सिर्फ उसके साथ चल रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो उन्हें स्वीकार होगा.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shifting: अतीक अहमद की यूपी में एंट्री, पांच साल बाद वापस लौटा माफिया, 3 राज्यों से गुजरा काफिला