Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) की एक टीम सोमवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को लेकर यूपी पहुंच गई है. अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती (Sabarmati Jail) केंद्रीय जेल से लेकर प्रयागराज (Prayagraj) लाया जा रहा है. उन्हें मंगलवार को उमेश पाल किडनौपिंग केस में सजा सुनाई जा सकती है. इससे पहले उमेश पाल की मां ने एबीपी न्यूज़ से अपनी दर्द भरी कहानी बयां की है. 


उमेश पाल की मां सोमवार को एबीपी न्यूज़ के साथ बात करते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं. इस दौरान उन्होंने बेटे की किडनौपिंग की दर्द भरी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, "2007 में बेटे का अपहरण किया था. अपहरण करके तीन दिन तक रखा था उसके बाद छोड़ चौथे दिन दिया. तीन दिनों तक मेरे बेटे को मारा-पीटा और बहुत सताया. लेकिन चौथे दिन जब बेटे को छोड़ा और बेटा घर आया तो उसने बताया."



UP Politics: अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के डर पर अजय मिश्रा टेनी का बयान, यूपी सरकार को लेकर कही ये बात


बताई ये दर्द भरी कहानी
उमेश पाल की मां ने कहा, "बेटे ने बताया कि मेरे साथ उसने जाहीलता दिखाई है. अतीक अहमद ने कहा था कि बताना नहीं तेरा मर्डर करा देंगे. मैंने जब चार वकीलों से राय ली तो उन्होंने कहा कि अगर दब गए तो भी मार डालेगा. तुम एफआईआर करा दो. जिसके बाद वो एफआईआर कराए थे. तब से मुकदमा चल रहा था. अभी तक लड़का मेरा लड़ रहा था. अब तक मेरा बेटा लड़ता रहा."


उन्होंने कहा, "अब इन लोगों को सजा होने वाली है. बेटे ने कहा था कि अब इनको सजा होने वाली है, मुझे सतर्क हो जाना होगा. मैंने कहा है कि बहुत बच कर रहो. लेकिन वो यहां से निकले और अदालत गए. वहां से वापस आए तो इनको किसी चीज का शक नहीं था कि ये ऐसा करेगा. वहां से आते ही एक पैर गाड़ी से निकाले तभी गोली चलने लगी. गोली भी छूट रही थी और बम भी छूट रहा था. लेकिन हमको इतना समय नहीं मिला कि किसी बच्चे को आवाज दे दें. पांच मिनट में सारी कहानी इन्होंने खत्म कर दी."