Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) के भाई अशरफ की पत्नी जैनब रूबी, बहन और एक अन्य युवती को पुलिस हिरासत में लिए जाने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं का शांतिभंग में चालान कर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया है. हालांकि इससे पहले पुलिस ने तीनों महिलाओं से गहन पूछताछ की थी. पुलिस ने उनसे उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के शूटरों, अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके बेटे को लेकर सवाल किए. 


दरअसल शुक्रवार को उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को अशरफ की कौशांबी स्ठित ससुराल हटवा में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने अशरफ की पत्नी जैनब रूबी, अतीक अहमद की बहन और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया था. इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद जैनब रूबी के वकील ने महिलाओं को बिना किसी कारण हिरासत में रखने का आरोप लगाकर कोर्ट में मदद की गुहार लगाई थी. 


पुलिस ने शांतिभंग का चालान कर छोड़ा


इससे पहले कोर्ट मामले को संज्ञान में लेती पुलिस हरकत में आई और तीनों महिलाओं को शांतिभंग में चालान कर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया. कैंट थाने में अशरफ के रिश्तेदार आए और तीनों महिलाओं को अपने साथ ले गए, हालांकि इसस पहले पुलिस ने उनसे उमेश पाल हत्या मामले में गहन पूछताछ की. हालांकि पूछताछ में उमेश पाल के शूटरों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. इन महिलाओं ने अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन व परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में भी कोई खास जानकारी नहीं दी. वहीं अतीक के फरार बेटे असद के बारे में भी इनसे पूछताछ की गई. 


उमेश पाल मर्डर मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम आने के बाद से ही वो फरार चल रही है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं. अतीक का बेटा असद भी फरार है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की BJP से नहीं बन रही बात! मिलेगा मायावती का साथ, यूपी में बढ़ी हलचल