Atiq Ahmad Latest News: पूर्वांचल के माफिया के नाम से मशहूर अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के खिलाफ पिछले 43 वर्षों के दौरान दर्ज मुकदमों के शतक लग गए, लेकिन खास बात ये रही कि किसी मामले में उसे सजा नहीं हुई.राजनीतिक संरक्षण और बाहुबल की वजह से हमेशा ही अतीक सजा पाने से बचता चला आया. अतीक पर आरोप है कि कभी गवाहों को डरा धमका कर तो कभी उन्हें ठिकाने लगवा कर अपने अपराध की धमक और डर को कायम रखा. 


1979 में अतीक के खिलाफ दर्ज हुआ पहला मामला


1979 में हत्या के मुकदमे के साथ अतीक अहमद ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उसके खिलाफ हत्या, डकैती, अवैध वसूली, अपहरण, जानलेवा हमला, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट जैसे गंभीर अपराधिक मुकदमों की संख्या बढ़ती चली गई. डकैती के दौरान हत्या, एससी एसटी एक्ट, बलवा, अवैध वसूली, गैंगस्टर एक्ट समेत गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे वर्ष 2001, 2003 और 2004 में सरकार ने वापस ले लिए. इसके अलावा 14 मामलों में गवाहों के मुकरने या साक्ष्य नहीं मिलने के चलते अतीक अहमद को दोषमुक्त कर दिया गया.


पुलिस की कृपा भी बरसी


अतीक को पुलिस का भी साथ मिला. 6 मुकदमों में पुलिस ने जांच के बाद फाइनल क्लोजिंग रिपोर्ट लगा दी. वहीं, एक मामले में पुलिस ने अतीक की नामजदगी को गलत बता दिया. सीबीसीआईडी ने भी एक मामले की जांच में वर्ष 1986 में फाइनल रिपोर्ट लगा दी.1992 के आर्म्स एक्ट के एक मामले में समय सीमा खत्म हो जाने के बाद भी पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई, जिससे उसके खिलाफ मामला स्वत: ही खत्म हो गया.


योगी सरकार ने कसी नकेल


योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद अतीक के खिलाफ 5 मामले दर्ज हुए. इन मुकदमों में अभी विवेचना चल रही है.वहीं, व्यापारी को अगवा कर उसकी कंपनी अपने नाम लिखवाने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है.इसका मुकदमा लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में दर्ज हुआ था. अतीक से जुड़े 25 मुकदमों में कोर्ट में हाजिरी हो रही है. वही, 11 मुकदमों में साक्ष्य पेश किए जा चुके हैं.  


पूरे परिवार के खिलाफ दर्ज है मुकदमे


अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ 53 मामले दर्ज है. वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ चार केस दर्ज है. बेटे अली के खिलाफ पांच, उमर के खिलाफ दो और असद के खिलाफ एक मामला दर्ज है.


योगी सरकार ने जब्त की 417 करोड़ की संपत्ति


योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अतीक अहमद और उसके गैंग की 1168 करोड़ की संपत्तियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई हैं. वहीं, 751.52 करोड़ की संपत्तियों को उसके अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है.