Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड के 100 दिन बाद भी फरार हैं ये आरोपी, तीन इनामी शूटर भी गिरफ्त से बाहर
Prayagraj Murder Case: बीते 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Case) के सौ दिन सोमवार को पूरे हो गए. इस हत्याकांड में उमेश पाल के दो सरकारी गनरों की भी हत्या कर दी गई थी.
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इसी साल 24 फरवरी को राजू पाल मर्डर केस (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब सोमवार को इस हत्याकांड के 100 दिन बीतने के बाद भी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
हत्या के 100 दिन बीतने के बाद भी पांच-पांच लाख रुपए के इनामी तीन शूटरों को पुलिस पकड़ नहीं सकती है. हालांकि मामले की जांच कर रही प्रयागराज पुलिस इस मामले में अपनी पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है. लेकिन पहली चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी शूटआउट केस से जुड़े हुए तमाम सवालों के जवाब भी अभी तक सामने नहीं आए हैं. शूटआउट में शामिल चार आरोपी एनकाउंटर में अभी तक मारे जा चुके हैं.
अतीक अहमद के परिवार की तीन महिलाएं फरार
खास बात ये है कि पुलिस अभी तक पूरे मामले का खुलासा भी नहीं कर सकी है. इसी केस में अतीक अहमद के परिवार की तीन महिलाएं अभी तक फरार हैं. शूटआउट केस के 100 दिन बीतने के बाद भी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, उसकी देवरानी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के अलावा अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की पुलिस तलाश कर रही है. तीनों महिलाएं लगातार पुलिस को चकमा दे रही हैं.
वहीं फरार शूटरों की बात करें तो इस केस में यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान को ढूंढने में अभी तक नाकाम रही है. बीते दिनों में इसके लोकेशन को लेकर तरह-तरह की खबरें आई हैं. इनकी तलाश अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर करने वाली टीम कर रही है. इन सभी शूटर्स पर 5-5 लाख रुपये का इनाम का घोषित हैं. उमेश पाल की हत्या के बाद से ही ये लगातार फरार चल रहे हैं.