UP News: अतीक के गुर्गे 'गुड्डू बमबाज' का बेटा आबिद गिरफ्तार, पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ दबोचा
Umesh Pal Murder Case: गुड्डू मुस्लिम पिछले कई सालों से चांदनी और उसके बच्चों के साथ रह रहा था, गुड्डू मुस्लिम ने आबिद को चिकन-मटन शॉप खुलवाई थी. उमेश पाल शूटआउट केस के बाद आबिद चिकन मटन शॉप बंद थी.
![UP News: अतीक के गुर्गे 'गुड्डू बमबाज' का बेटा आबिद गिरफ्तार, पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ दबोचा Umesh Pal Murder Case Accused Guddu Muslim stepson Abid Arrested by Prayagraj Police ANN UP News: अतीक के गुर्गे 'गुड्डू बमबाज' का बेटा आबिद गिरफ्तार, पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/3dce901a1dc6656f98770b676e4cf7651686799011174369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guddu Muslim Stepson Arrest: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू बमबाज का सौतेला बेटा आबिद गिरफ्तार हो गया है. खुल्दाबाद थाना पुलिस ने 6 जिंदा बम के साथ आबिद को गिरफ्तार किया है. खुल्दाबाद पुलिस ने आबिद को घनश्याम कालोनी के पास से पकड़ा है, आबिद चांदनी और अब्दुल रहमान का बेटा है. पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आबिद को जेल भेज दिया है. गुड्डू मुस्लिम ही नहीं उसके साथ रहने वाला आबिद भी बमबाज निकला.
गुड्डू मुस्लिम पिछले कई सालों से चांदनी और उसके बच्चों के साथ रह रहा था, चकिया चौराहे पर ही गुड्डू मुस्लिम ने आबिद को चिकन-मटन शॉप खुलवाई थी. उमेश पाल शूटआउट केस के बाद आबिद चिकन मटन शॉप बंद थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को अवैध बताकर ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया था, लेकिन ध्वस्तीकरण ना होने के चलते दोबारा दुकान खुल गई थी. हालांकि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दुकान को दोबारा सील कर दिया है. बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में फरार गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. उमेश पाल हत्या कांड में बम फेंकते हुए गुड्डू मुस्लिम की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. वहीं उमेशपाल शूट आउट के बाद चांदनी भी घर छोड़कर फरार है.
बता दें कि उमेश पाल की हत्या करने वाले फरार तीन शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पुलिस की ओर से 5-5 लाख रुपये का इनाम का घोषित है. इसके साथ ही माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित हैं. वहीं प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने 15 अप्रैल को हत्या कर दी थी. यह हत्या जब हुई थी जब दोनों को पुलिस सुरक्षा के बीच चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)