Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का घर हुआ कुर्क
UP News: उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रही जैनब का घर कुर्क हुआ है. पुलिस ने कोर्ट से धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की का नोटिस इश्यू कराया था. कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस इन दिनों उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर अपना शिकंजा कसते नजर आ रही है. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के बाद अब माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के घर की कुर्की हुई है.
दरअसल उमेश पाल शूटआउट केस में जैनब फातिमा वांटेड हैं. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में वक्फ की जमीन पर बना दो मंजिला आलीशान मकान कुर्क किया गया है. धूमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट से धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की का नोटिस इश्यू कराया था. कोर्ट के आदेश पर यह कुर्की की कार्रवाई की गई है. जैनब फातिमा के घर पर भी धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई हो चुकी है.
भगोड़ा घोषित हो चुकी हैं जैनब फातिमा
सीआरपीसी की धारा 82 के तहत जैनब फातिमा को भगोड़ा घोषित किया गया था. आज धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है. उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिन बाद से ही जैनब फरार चल रही है. वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाया गया है. जैनब फातिमा पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने और शूटर की मदद का आरोप है.
हालांकि जैनब फातिमा पर इनाम घोषित नहीं किया गया है. इससे पहले शनिवार को हत्याकांड में फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई थी. धुमनगंज थाना पुलिस ने धारा 83 सीआरपीसी के तहत गुड्डू मुस्लिम और साबिर का मकान कुर्क किया था. गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है.
माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की संपत्ति भी होगी कुर्क
पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट केस के 6 वांटेड के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट से इश्यू कराया है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ कुर्की का नोटिस जारी हुआ है. जबकि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी के खिलाफ भी पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का नोटिस जारी कराया है.
धूमनगंज थाना पुलिस जल्द ही बचे अन्य तीन आरोपियों की संपत्तियों को भी कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. हालांकि उमेश पाल शूटआउट केस में वांटेड सभी 6 आरोपी पिछले कई महीने से फरार है. प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ और दूसरी जांच एजेंसियां भी फरार आरोपियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.