Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार पर अब कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में फरार अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) समेत परिवार की तीन महिलाओं को अन्य आरोपियों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर (FIR) उनके घर पर कुर्की का नोटिस लगाने के बावजूद सरेंडर नहीं करने और न ही पुलिस के पास आने के मामले में दर्ज की गई है. इस मामले में धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. 


उमेश पाल हत्याकांड केस में फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अतीक के साथ मारे गए भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ अब एक और एफआईआर दर्ज की गई है. अतीक के परिवार की तीन महिलाओं के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में शामिल तीन फरार नामजद आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इनमें अतीक के करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर अरमान और साबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.


जानें क्यों दर्ज की गई एक और एफआईआर


उमेश पाल शूटआउट केस के बाद ही गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान मलिक पर पुलिस की ओर से पांच पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था, वहीं शाइस्ता परवीन पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम पहले से घोषित है. अतीक के परिवार की महिलाओं और गुर्गों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया है. कुर्की का नोटिस जारी किए जाने के बावजूद ना तो कोर्ट में सरेंडर किए जाने और ना ही पुलिस के पास आने की वजह से ये एफआईआर दर्ज की गई है. 


पुलिस ने इस सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 ए के तहत केस दर्ज किया गया है और सभी छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. धूमनगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य ने ये एफआईआर दर्ज कराई है. इन सभी के खिलाफ 26 जुलाई को कोर्ट से कुर्की के लिए जरूरी धारा 82 की नोटिस हासिल की गई थी. नोटिस को इन सभी आरोपियों के घरों पर चस्पा भी किया गया था. इनके घरों पर डुगडुगी बजा कर मुनादी भी कराई गई थी. एक और एफ आई आर दर्ज होने के बाद माफिया अतीक के परिवार की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. 


उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है शाइस्ता


उमेश पाल शूटआउट केस में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई थी जबकि बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का नाम पुलिस की जांच में सामने आया था. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है. पुलिस इन सभी की तलाश कर रही हैं. 


आपको बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनरों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अतीक अहमद का बेटा असद व तीन अन्य आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. नामजद किए गए अतीक अहमद व अशरफ की भी पुलिस कस्टडी में तीन हमलावरों में गोली मारकर हत्या कर दी थी. 


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव का बड़ा दावा, ओम प्रकाश राजभर पर कसा तंज