Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) को बुधवार को प्रयागराज (Prayagraj) की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने दोनों भाईयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों भाईयों को उमेश पाल (Umesh Pal) मर्डर केस में पेश किया गया था. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.


इससे पहले गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद और उसके भाी अशरफ को नैनी जेल से सीजेएम कोर्ट लाया गया. इस दौरान दोनों को एक ही गाड़ी से कोर्ट लाया गया था. वहीं पेशी के दौरान पुलिस ने दोनों के लिए कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. जबकि सीजेएम कोर्ट में परिसर में वकीलों ने हंगामा भी किया. कोर्ट परिसर में बैरिकेडिंग लगाकर वकीलों के वाहन रोके जाने पर ये हंगामा हुआ.


UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी के करीबी इन मंत्रियों की साख दांव पर, 4 बार से इस सीट पर सपा का कब्जा


कल लाया गया था प्रयागराज
वहीं प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम करीब छह बजे साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल पहुंची थी. पुलिस की टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर मंगलवार को साबरमती जेल से रवाना हुई थी और सड़क मार्ग से उसे प्रयागराज लाया गया. अतीक अहमद को बुधवार उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीके गौतम की अदालत में पेश किया जाना था लेकिन विलंब के कारण उसकी पेशी नहीं हो सकी.


जिसके बाद अतीक अहमद को गुरुवार को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया. दोनों भाईयों को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में कर दी गई थी. उमेश पाल के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या की गई थी. उमेश पाल बीएसपी के सांसद रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. जिनकी हत्या का आरोप भी माफिया अतीक अहमद पर लगा था.