Atiq Ahmad News: उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार चल रही पत्नी जैनब फातिमा उर्फ रुबी ही अपने पति के काले कारोबार का पूरा हिसाब-किताब रखती थी. पुलिस को जैनब फातिमा के हाथ से लिखी हुई कुछ पर्चियां बरामद हुई हैं. जिसमें करोड़ों के लेन-देन का जिक्र है.
पुलिस को पूरामुफ्ती के सल्लाहपुर के अकबरपुर स्थित मकान की कुर्की के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं. इनमें जैनब के हाथ से लिखी गई कुछ पर्चियां बरामद हुई हैं. पुलिस सूत्रों का दावा है कि ये पर्चियां अशरफ की करोड़ों की अवैध कमाई और वसूली की गवाह हैं.
करोड़ों के लेन-देन का खुलासा
अतीक अहमद के भाई अशरफ के बरेली जेल जाने के बाद से जैनब फातिमा ही लेन देन का सारा काम करती थी. ठेकेदारों, प्रॉपर्टी डीलरों, कारोबारियों, बिल्डरों, गैंग मेंबरों के मार्फत करोड़ों रुपये जैनब फातिमा के पास आते थे. पुलिस को जैनब फातिमा की हैंडराइटिंग के दस्तावेजी प्रमाण मिले हैं. पुलिस को घर से बरामद कई पर्चियां डायरी में रखी मिली हैं. जिसे पुलिस अहम दस्तावेजी सबूत मान रही है
जैनब रखती थी पूरा हिसाब-किताब
पिछले कई साल से जैनब फातिमा ही अशरफ की बेनामी संपत्तियों का हिसाब रख रही थी. जैनब अपने हस्ताक्षर की हुई पर्चियां रुपये पहुंचाने वालों को देती थी. अशरफ के पास सद्दाम सूची पहुंचा देता था कि किसने कितने रुपये दिए हैं. अशरफ के बरेली जेल में बंद होने के दौरान ही कई करोड़ रुपये जैनब के पास पहुंचे थे. इस खुलासे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उमेश पाल शूटआउट केस में जैनब फातिमा पर भी साजिश में शामिल होने और शूटर की मदद का आरोप है.
विवेचना में जैनब फातिमा का नाम आने के बाद से ही वह फरार है. पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत मुनादी कराकर जैनब को पहले भगोड़ा घोषित किया था. इससे पहले रविवार को धारा 83 सीआरपीसी के तहत सल्लाहपुर के अकबरपुर स्थित मकान की कुर्की की कार्रवाई भी की गई है. लेकिन पिछले 10 महीने से फरार जैनब फातिमा का कोई पता नहीं चला है. हालांकि कुर्की किए जाने के बाद एक बार फिर से जैनब फातिमा की तलाश तेज कर दी गई है.
I.N.D.I.A गठबंधन को झटका देने की तैयारी में अखिलेश यादव, मायावती की तरह दिखाएंगे तेवर?