Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) की मोस्ट वांटेड पत्नी जैनब फातिमा (Zainab Fatima) ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नया पैंतरा अपनाया है. उसने उमेश पाल शूटआउट केस (Umesh Pal Shootout Case) की एफआईआर रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से गुहार लगाई है. बहन शबाना अनीस के नाम से याचिका दाखिल कर जैनब फातिमा ने प्रयागराज पुलिस की एफआईआर को रद्द करने की मांग की. बता दें कि, प्रयागराज पुलिस ने जांच के आधार पर उमेश पाल शूटआउट केस में जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया है.


माफिया अतीक अहमद की भाभी का नया पैंतरा


जैनब फातिमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. बहन शबाना अनीस की अर्जी पर हाई कोर्ट में अगले हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है. अर्जी की कॉपी प्रयागराज पुलिस को मिल चुकी है. प्रयागराज पुलिस मामले में जवाब दाखिल करने वाली है. उमेश पाल के परिवार वालों की तरफ से याचिका का विरोध किए जाने की संभावना है. जैनब फातिमा अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल करने के लिए अगस्त महीने में हाई कोर्ट आई थी.


जैनब फातिमा ने बहन के नाम से लगाई याचिका


आइडेंटिफिकेशन सेंटर में फोटो खिंचाने से बचने के लिए अब उसने बहन की तरफ से याचिका दाखिल कराई है. आइडेंटिफिकेशन सेंटर में याचिकाकर्ता का फोटो खिंचवाना जरूरी होता है. गौरतलब है कि उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड का इकलौता चश्मदीद गवाह था.


24 फरवरी को प्रयागराज में हमलावरों ने उमेश पाल और दो सरकारी गनर की फायरिंग और बम बरसा कर हत्या कर दी थी. जैनब फातिमा पर उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटरों को फरार होने में मदद करने का आरोप है. जांच एजेंसियों के हाथ अतीक अहमद की भाभी तक नहीं पहुंचे हैं. इस बीच, जैनब फातिमा ने नई चाल चल दी है.  


Deoria Case: 'सरकार कर रही भेदभाव, हमसे मिलने नहीं आए नेता', प्रेम यादव की बेटी का आरोप, घर पर चस्पा नोटिस