Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड पर अतीक अहमद का बड़ा खुलासा, पूछताछ में खोला ये राज!
प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने अतीक अहमद (Aitq Ahmed) और उनके भाई असद अहमद से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं. दोनों से पहले राउंड की पूछताछ खत्म हो गई है.
Umesh Pal News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर आरोपी अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के अनुसार प्रयागराज स्थित धूमनगंज थाने में हुई पूछताछ के दौरान अतीक ने अहम राज खोले हैं. सूत्रों का दावा है कि अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात मानी है. इतना ही नहीं उसने यह भी कबूला कि सभी को सिम, मोबाइल दिलाए गए थे. उसने पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ को जेल में मोबाइल दिलाया गया था.
उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पहले राउंड की पूछताछ खत्म हो गई है. पहले राउंड में तकरीबन साढ़े सात घंटे तक पूछताछ हुई है. प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पुलिस ने दोनों से पूछताछ रखकर की है. दोनों से रात करीब एक बजे पूछताछ शुरू हुई थी. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ का पहला दौर सुबह करीब साढ़े आठ बजे खत्म हुआ. कुछ देर के आराम के बाद अब दूसरी टीम पूछताछ करेंगी.
Asad Ahmed Encounter: असद के बाद योगी सरकार का अगला टारगेट कौन, जानें क्या मिली नई चुनौती?
रात भर रोते रहा अतीक अहमद
दोनों को अलग-अलग रखकर पुलिस द्वारा ये पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर रात भर रोता रहा. पूछताछ करने वाली पुलिस टीम से कई बार कहा- मेरा सब कुछ मिट्टी में मिल गया. मैं पूरी तरह बर्बाद हो गया. पूछताछ के दौरान अतीक ने कई बार कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है. पूछताछ के दौरान अतीक ने कई बार पानी मांगकर पिया.
रात भर चली पूछताछ के दौरान अतीक कई बार वॉशरूम भी गया. पुलिस टीम से कई बार पूछा कि क्या मैं अपने बेटे के जनाजे में शामिल हो पाऊंगा. पुलिस टीम आज अतीक और अशरफ को लेकर कई जगह पर छापेमारी कर सकती है. अतीक और अशरफ की निशानदेही पर असलहों की बरामदगी की जा सकती है.