Prayagraj News: उमेश पाल शूटआउट केस में सरकार की ओर से लगातार एक्शन जारी है. इस मामले में यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद ढेर हुआ था. अब असद के ड्राइवर अरबाज और  शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान के एनकाउंटर की जांच के लिए न्यायिक आयोग की 2 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. ये टीम सोमवार को प्रयागराज जाएगी और घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना का मुआयना करेगी. इस दो सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग टीम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज राजीव लोचन मेहरोत्रा और रिटायर डीजी विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं.


आपको बता दें कि 27 फरवरी को क्राइम ब्रांच और धूमनगंज पुलिस ने नेहरू पार्क में हुई मुठभेड़ में अरबाज को ढेर कर दिया था. अरबाज ने ही उमेश पाल शूटआउट केस में क्रेटा कार चलाई थी. वहीं 6 मार्च को को कौंधियारा थाना क्षेत्र में शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में मारा गया था, उस्मान ने ही उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी. अब इस मामले में न्यायिक आयोग जांच करेगी.


बाकी मामलों की भी होगी जांच


यही आयोग असद और गुलाम के एनकाउंटर की भी जांच कर रहा है. आपको बता दें कि झांसी में 13 अप्रैल को असद और मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर होने की खबर सामने आई थी. इसके अलावा 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की भी 5 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग पड़ताल कर रही है. अतीक अशरफ मर्डर केस की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के चेयरमैन इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीबी भोंसले हैं.


उमेश पाल हत्याकांड केस में अभी भी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है, जिसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम भी सरकार का ओर से लगाया गया है. बाकी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अब यूपी पुलिस शाइस्ता परवीन और गुड्डु मुस्लिम की तलाश में लगी हुई है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अपराधियों पर सीएम योगी का बड़ा जुबानी हमला, कहा- 'माफियाओं की गर्मी निकालकर मौसम ठंडा कर दिया'