Bareilly News: प्रयागराज (Prayagraj) में हुई उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या के बाद बरेली का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. जांच में पता चला है कि हत्याकांड से पहले शूटर्स बरेली जेल में माफिया अतीक के भाई अशरफ से मिले थे जिसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. वहीं शूटर गुड्डू मुस्लिम की खबरें भी आ रही हैं कि वो बरेली में कहीं छिपा हुआ है. एसपी सिटी ने बताया कि अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलवाने के आरोप में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसमें दो जेल के कर्मचारी हैं. 


एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि अशरफ से गैरकानूनी तरीके से मिलने वाले गुर्गों की तलाश में लगातार पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगी हुई है. उन्होंने बताया कि शूटर गुड्डू मुस्लिम की मीडिया में जो खबरें आ रही हैं उसका संज्ञान लिया जा रहा है. अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


एसपी सिटी से जब पूछा गया कि जेल के सीसीटीवी फुटेज गायब होने की भी चर्चा है तो उन्होंने बताया कि जेल के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित है. इसके अलावा अशरफ के साले सद्दाम की समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री की बेटी से बातचीत पर उन्होंने कहा कि अगर संलिप्तता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी


अशरफ से मुलाकात मामले में लिया गया ये एक्शन
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बरेली जेल में बंद अशरफ़ से मुलाक़ात कराने से संबंधित मामले की जांच डीआईजी जेल आरएन पांडे से कराई गई. जिसके बाद डीजी जेल आनंद कुमार ने जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करते हुए मामले में एक कारापाल और एक उप कारापाल सहित 4 अन्य जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


साथ ही एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि जिला जेल बरेली के कारापाल राजीव कुमार मिश्र, (बंदियों की मुलाक़ात के पर्यवेक्षणीय अधिकारी), दुर्गेश प्रताप सिंह उपकारापाल (मुलाक़ात अधिकारी ), ब्रिजवीर सिंह हेड जेल वार्डर, मनोज गौड़ जेल वार्डर, दानिश मेंहदी जेल वार्डर, दलपत सिंह जेल वार्डर, शिवहरि अवस्थी जेल वार्डर को पहले निलंबित किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें:-


Ayodhya: अयोध्या के साधु-संतों को पसंद आया सीएम योगी का 'रामनवमी प्लान', विपक्ष को बताया 'कालनेमि'