Umesh Pal Murder: उमेश पाल मर्डर के आरोपी उस्मान के एनकाउंटर पर ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, कहा- 'एक-एक अपराधी को...'
UP Politics: उमेश पाल के मर्डर (Umesh Pal Murder) में पहली गोली चलाने वाला विजय उर्फ उस्मान के मारे जाने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और मर्डर में पहली गोली चलाने वाला विजय उर्फ उस्मान प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया. जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने पहली प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने बड़ा दावा किया है.
ब्रजेश पाठक ने कहा, "पुलिस STF लगातार लगी हुई है, कल की घटना जो हुई है उसमें पुलिस पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया. एक-एक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है." दरअसल, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को पहली गोली उस्मान ने चलाई थी.
धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने उस्मान के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तड़के करीब पांच-साढ़े पांच बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उन्होंने बताया कि उस्मान उमेश पाल और अन्य दो पुलिसकर्मियों को गोली मारने की घटना में शामिल था और उमेश पर पहली गोली उस्मान ने ही चलाई थी.
27 फरवरी को भी हुआ था एनकाउंटर
इससे पूर्व, 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज धूमनगंज थाना क्षेत्र में नेहरू पार्क के जंगल में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था. इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए थे. उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसकी मदद से ज्यादातर शूटर की पहचान हो गई है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.