Umesh Pal Murder News: प्रयागराज (Prayagraj) में बसपा (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से संबंधित एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि 4 बजकर 56 मिनट 28 सेकंड पर बदमाशों ने पहले गोली दागी और 4 बजकर 57 मिनट और 15 सेकेंड पर बदमाश वारदात को अंजाम दे चुके थे. यानी इस वारदात में बदमासों ने मात्र 47 सेकेंड में अंजाम दिया. इतना ही नहीं बदमाश, उमेश पाल की गाड़ी के पीछे कचहरी से ही लग गए थे.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि उमेश 4 बजकर 56 मिनट और 24 सेकेंड पर अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से घर के बाहर पहुंचे. वह पिछली सीट पर बैठे थे, जैसे ही वे गाड़ी से बाहर निकले तो एक बाइक सवार बदमाश वहां आ पहुंचा और उसने पिस्टल तान दी. वह कुछ समझ पाते, उससे पहले बदमाश ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. पहली गोली लगते ही उमेश जमीन पर गिर गए. तभी दूसरा बदमाश भी आ धमका. इसके बाद उसने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी, इस दौरान एक गनर को भी गोली लग गई. गोली लगते ही वह भी जमीन पर गिर गए.
इलाज के दौरान हुई उमेश व गनर की मौत
बदमाशों ने उमेश पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, इसके अलावा देसी बमों से भी हमला किया. हमले का जो CCTV फुटेज सामने आया है, उसमें हमलावर गोली और बम चलाते दिख रहे हैं. बदमाशों के हमले में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उमेश पाल और एक गनर ने दम तोड़ दिया, जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, वारदात की खबर पाते ही पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. उमेश पाल के परिजनों ने हत्या की इस वारदात के लिए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर आरोप लगाया है. उमेश के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्हें काफी दिन से अतीक अहमद से खतरा बना हुआ था.
कचहरी से ही पीछे लग गए थे बदमाश
इस वारदात को जिस तरह योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. उसे देखकर ऐसा लगता है कि बदमाशों ने इस वारदात को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया है. जिस तरह से उमेश पाल के कार से उतरते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया, इसे देखकर कहा जा रहा है कि बदमाश कचहरी से ही उनका पीछा कर रहे थे और जैसे ही वे कार से उतरे बदमाशों ने अपनी प्लानिंग के मुताबिक वारदात को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें- Prayagraj News: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत