Gorakhpur News: उमेश पाल मर्डर केस (Umesh Pal Murder Case) में यूपी पुलिस द्वारा शूटर उस्मान के एनकाउंटर पर गोरखपुर (Gorakhpur) के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि आप पुलिस पर गोली दागोगे, तो यूपी पुलिस आपकी आरती नहीं उतारेगी. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस आपकी छाती में गोली दागेगी. यूपी पुलिस हत्यारों की पूजा-आरती नहीं उतारेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके राज में सभी रावणों का नाश हो जाएगा. सांसद रवि किशन ने फरार हत्यारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यूपी पुलिस उन्हें बख्शने वाली नहीं है.
गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 20 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित की. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 82 लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए. इसके साथ ही मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि वितरित की गई.
'होलिका दहन पर सभी रावणों का होगा नाश'
सांसद रवि किशन ने कहा कि उमेश पाल के साथ ही पुलिसवालों पर गोली दागने वाले लोगों की यूपी पुलिस आरती नहीं उतारेगी. यूपी की पुलिस एनकाउंटर में छाती पर गोली मारकर गिराएगी. जो भी हत्यारे फरार हैं, वे सुन लें, योगी आदित्यनाथ यहां के मुख्यमंत्री हैं. यूपी पुलिस आपका फूल-माला से सम्मान नहीं करेगी. आपकी आरती नहीं उतारेगी. वे लोग समाज को डराते हैं. बहन-बेटियों को डराने के साथ पुलिस पर फायर करने वाले लोगों ने पुलिसवालों की भी जान ली है.
सांसद रवि किशन ने स्वयं के गाए हुए चैता गीत को सुनाया. साथ ही कहा कि होलिका दहन पर सभी रावणों का नाश होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बने गीत योगी खेललें फाग, अवध में खेलले, काशी में खेललें...अब मथुरा मथुरा के जागी भाग्य. यही संदेश होली पर चैता गीत में छुपा हुआ है. इसके साथ ही मिट्टी में मिला देने वाली जो बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था उसे भी पूरा करके दिखाया है.
यह भी पढ़ें:-