Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित, कुर्की का नोटिस चस्पा
Guddu Muslim News: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी भगोड़ा घोषित हो गया है. गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है.
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) को भी भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. साथ ही डुगडुगी बजाकर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है. उमेश पाल (Umesh Pal) और दो सरकारी गनर की हत्या का मामले में गुड्डू मुस्लिम को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया है. गुड्डू मुस्लिम के पैतृक घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया है. कुर्की नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई.
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद बमबाज गुड्डू मुस्लिम लगातार फरार चल रहा है. गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद गैंग का बेहद सक्रिय सदस्य है. प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम के शिवकुटी स्थित घर पर कुर्की के लिए धारा 82 का नोटिस चस्पा किया. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की. इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई.
30 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की
कोर्ट के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस चस्पा किया गया. इस नोटिस में यह चेतावनी दी गई है कि अगर 30 दिनों के अंदर वह सरेंडर नहीं करता है तो यह संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. यह घर गुड्डू मुस्लिम के पिता के नाम पर है. गुड्डू मुस्लिम महज 13 साल की उम्र में ही यह घर छोड़कर चला गया था. एक बार घर छोड़कर जाने के बाद वह कभी अपने परिवार वालों के संपर्क में नहीं आया. खंडहर नुमा यह घर पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है.
गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी है यूपी पुलिस
हथियार बरामदगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने भी अप्रैल महीने में यहां गुड्डू मुस्लिम के नाम का नोटिस चस्पा किया था. गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें में लगी हुई हैं लेकिन अब तक वह हाथ नहीं आया है. पांच महीने से ज्यादा का वक्त बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर मेरठ गया था. मेरठ में कुछ घंटे ठहरने के बाद आर्थिक मदद लेकर वह फरार हो गया था.
साबिर और अरमान पर भी है 5-5 लाख रुपये का इनाम
गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन ओडिशा, झारखंड, कोलकाता, नागपुर और गोवा समेत कई अन्य शहरों में मिली लेकिन जांच एजेंसियों को उसको पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी. गुड्डू मुस्लिम वही शख्स है जो उमेश पाल की हत्या के समय ताबड़तोड़ बम बरसा रहा था. गुड्डू मुस्लिम के सरेंडर न करने पर उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद शूटर साबिर और अरमान को भी भगोड़ा घोषित किया जाएगा. उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड साबिर और अरमान पर भी 5-5 लाख का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़ें- Bypolls 2023: घोसी सीट पर क्या है जातीय समीकरण, सपा किसे बनाएगी उम्मीदवार? अखिलेश यादव के 'PDA' की होगी कड़ी परीक्षा