Guddu Muslim Prayagraj: प्रयागराज में उमेश पाल (Umeshpal) की हत्या के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नाम तेजी ट्रेंड कर रहा है और वह है गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim). दरअसल, आरोप है कि मुड्ड मुस्लिम ने ही उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बस से हमला किया है. यह भी कहा जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम को बम बनाने में महारत हासिल है. 


कुख्यात अपराधियों से है गुड्डू के संबंध


गुड्डू मुस्लिम के संबंध बिहार और पूर्वांचल के कई कुख्यात अपराधियों और बाहुबलियों से बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि पूर्वांचल के एक बाहुबली पूर्व सांसद और अयोध्या के बाहुबली विधायक से भी गुड्डू का संबंध रहा है. 


बाहुबली सांसद व विधायक के लिए करता था काम


गुड्डू की नजदीकियां पूर्व सांसद और बाहुबली विधायक से भी बताए जाते हैं. बताया जाता है कि ये बाहुबली नेता लखनऊ में रेलवे और मोबाइल टावर के टेंडर कराने के लिए गुड्डू मुस्लिम की मदद लेते थे. गुड्डू का इस्तेमाल रेलवे में दबदबा रखने वाले एमएलसी रहे अजीत सिंह से मोर्चा लेने के लिए किया जाता था. आरोप है कि ये विधायक लखनऊ में ओसीआर बिल्डिंग में कई साल तक रहने के दौरान भी गुड्डू मुस्लिम का इस्तेमाल करता था.


अतीक ने कराई थी गुड्डू की जमानत


इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि गुड्डू रियल स्टेट कारोबारी और कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला के गुरु गोरखपुर के माफिया का भी करीबी है. यह भी कहा जाता है कि गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात श्रीप्रकाश शुक्ला के गुरु ने ही बिहार के माफिया उदयभान से कराई थी.गोरखपुर पुलिस ने 15 साल पहले पटना जेल के बाहर से गुड्डू को गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि इसके बाद अतीक अहमद ने ही गुड्डू मुस्लिम की जमानत कराई थी. जेल से बाहर आने के बाद से वह अतीक के लिए काम कर रहा था.


ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: अतीक अहमद की पत्नी, भाई, दोनों बेटों और 9 साथियों पर FIR, इन धारा में दर्ज हुआ केस, उमेश पाल की पत्नी ने खोले कई राज