(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Umesh Pal Murder Case: घायल सिपाही राघवेंद्र शहीद, राजकीय सम्मान से साथ होगा अंतिम संस्कार
Raebareli News: य़ूपी के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में एक और दुखद खबर सामने आई है. इस घटना में घायल एक अन्य सिपाही की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal) के दौरान घायल हुए एक अन्य सिपाही राघवेंद्र सिंह (Raghvendra Singh) भी शहीद हो गए हैं. राघवेंद्र लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज (Prayagraj) से लखनऊ लाया गया था. बताया जा रहा है कि गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अगुवाई में राजकीय सम्मान (State Honour) से उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. अभी तक किसी भी राजनेता के अस्पताल पहुंचने की खबर नहीं है.
फिलहाल लखनऊ में सिपाही राघवेंद्र के पोस्टमॉर्टम की तैयारी चल रही है. राघवेंद्र सिंह लालगंज थाना क्षेत्र के कोरिहरा गांव के रहने वाले थे. उल्लेखनीय है कि उमेश पाल विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह थे. जिनकी हत्या कर दी गई थी. उमेश की हत्या तब हुई जब वो एक मामले की सुनवाई से वापस लौट रहे थे. इस हत्या के मुख्य आरोपी अरबाज को भी सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इसके अलावा कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के बाद हमलावरों के खिलाफ तलाशी शुरू कर दी थी.
अतीक अहमद के बेटे की तलाश जारी
इस संबंध में पुलिस और एसटीएफ को आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिले थे. कुछ आरोपियों के प्रयागराज में ही छिपे होने की जानकारी मिली थी. इस हत्याकांड को लेकर जांच अधिकारियों ने कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने यह बताया कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल के एक कमरे में उमेश पाल शूटआउट की साजिश रची गई थी. उमेश पाल की हत्या में क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था. वहीं, हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद की भी तलाश की जा रही है. इसको लेकर लखनऊ में छापेमारी की गई है. असद की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई थी.
ये भी पढ़ें -