Atiq Ahmed News: STF की गिरफ्त में आए अतीक अहमद के 'राजदार' अखलाक ने खोले राज, उमेश पाल हत्याकांड में ऐसे की थी मदद
Umesh Pal Case: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई अखलाक की भी भूमिका सामने आई है जिसने शूटर को अपने घर में पनाह दी थी. यह बात उसकी गिरफ्तारी से सामने आई है.
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के पूरब से लेकर पश्चिम तक फैले सिंडीकेट की कहानी अब जगजाहिर हो चुकी है. अतीक का सबसे बड़ा राजदार उसका बहनोई मेरठ में रहने वाला डॉ अखलाक (Dr. Akhlaq) है. अखलाक को अतीक का स्लीपरसेल कहा जाता है. अतीक के शूटर्स से लेकर उसके हर काले चिट्ठे की खलाक को जानकारी है. मेरठ में अखलाक की गिरफ्तारी ने उन सवालों के जवाब दे दिए हैं जिन सवालों को लेकर पुलिस और एसटीएफ के हाथ अब तक खाली थे. बेहद शातिर अखलाक हर बात और हर आरोप को झूठा करार दे रहा था लेकिन अखलाक के घर लगे सीसीटीवी में वो राज दफन थे जिसके बारे में एसटीएफ और पुलिस को भी यकीन नहीं था.
सीसीटीवी की डीवीआर जब गायब मिली और अखलाक के बयान पलटे तो फिर डीवीआर की तलाश शुरू हुई. पूरा घर छान लिया गया लेकिन डीवीआर नहीं मिली.तभी पुलिस की नजर घर के खड़ी स्कूटी पर गई और उसकी डिक्की खोली गई तो बड़े राज सामने आ गए. मेरठ में अतीक के बहनोई डॉ अखलाक की गिरफ्तारी के बाद भी एसटीएफ और पुलिस के हाथ खाली थे, लेकिन एक चाभी और स्कूटी की डिक्की ने एसटीएफ को इतने बड़े सुबूत दे डाले जिसने न सिर्फ अतीक और अखलाक के गठजोड़ से पर्दा उठा दिया बल्कि उमेश पाल हत्याकांड में भी एक बड़ी कहानी और षड्यंत्र की जानकारी दे डाली. उमेश पाल हत्याकांड के बारे में माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को भी जानकारी थी. अखलाक को पता था कि उमेश पाल की हत्या कब और कैसे होगी.
उमेश पाल को गोली मारकर अखलाक के घर पहुंचा था शूटर गुड्डू मुस्लिम
उमेश पाल की हत्या करने बाद शूटर्स जिस कार से भागे वह अतीक के बहनोई डॉ अखलाक की है, यानी शूटर्स को कार पहले ही मुहैया करा दी गई थी और डॉ अखलाक को इसकी जानकारी थी.अगर ऐसा नहीं होता तो अखलाक की गाड़ी शूटर्स तक नहीं पहुंचती. गुड्डू मुस्लिम मेरठ के भवानी नगर में खुद ही अखलाक के घर पहुंच गया यानी उसका यहां पहले से आना जाना था. .गुड्डू मुस्लिम से अखलाक गले मिलते नजर आ रहा है जिससे पता चलता है कि दोनों में काफी घनिष्ठता थी. गुड्डू मुस्लिम को फंडिंग करना, उसे अपने घर में पनाह देना और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर भेजना साफ बताता है कि डॉ अखलाक पहले भी अतीक के सिंडीकेट से जुड़े लोगों को सुरक्षा के साथ फंडिंग करता रहा है. अखलाक से पूछताछ में भी कई अहम जानकारियां मिली हैं जो उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़े सुबूत दे रही हैं. अखलाक की मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी कई बड़े राज खोलेंगी ऐसा माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-