Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के 5 लाख इनामी शूटर अरमान का घर कुर्क, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से है फरार
Prayagraj News: इस कुर्की को लेकर एसीपी वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित आरोपी अरमान पांच लाख का इनामिया है और काफी टाइम से फरार चल रहा है.
![Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के 5 लाख इनामी शूटर अरमान का घर कुर्क, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से है फरार Umesh Pal Murder Case Mafia Atiq Ahmed 5 lakh bounty shooter Arman house seized by Dhoomanganj Police ANN Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के 5 लाख इनामी शूटर अरमान का घर कुर्क, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से है फरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/32800d17d0389e35f6202d1123848e4d1703773009416487_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट मामले में फरार 5 लाख के इनामी शूटर अरमान की संपत्ति कुर्क की गई है. आरोपी अरमान सिविल लाइन इलाके में रहता था, धूमनगंज पुलिस कोर्ट के आदेश पर ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई. इसके बाद दो कमरों में रखे घर के समान को मजदूरों की मदद से बाहर निकाला गया. पुलिस ने सामान को कुर्क कर सिविल लाइन थाने के सुपुर्द कर दिया है. इस दौरान कुर्की का बैनर लगाया गया और पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मुनादी भी कराई.
इस हत्याकांड के बाद से अरमान फरार चल रहा है. धूमनगंज एसीपी वरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की. अरमान के खिलाफ इसके पहले धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई हो चुकी थी. आज धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की गई है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम को बाइक पर बैठाकर अरमान घटनास्थल पर पहुंचा था. सिविल लाइन में अरमान का घर स्थित है और अरमान मूलत बिहार का रहने वाला है.
इस कुर्की को लेकर एसीपी वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित आरोपी अरमान के खिलाफ तलाश की कार्रवाई की गई है. ये पांच लाख का इनामिया है और काफी टाइम से फरार चल रहा है. माननीय न्यायालय से प्राप्त आदेश के क्रम में ये कार्रवाई की गई है, इसमें घरेलू सामान है, गैस सिलेंडर, बेड, बक्सा, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जो भी साजो सामान है इनको स्कीफर्ड्स बनाकर थाना सिविल लाइन को सुपुर्द किया जाएगा. एक और आरोपी शाइस्ता परवीन के खिलाफ कार्रवाई बची है, वो भी जल्द से जल्द कर दी जाएगी. इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में वांछित और पांच लाख रुपये के इनामी अभियुक्त गुड्डू मुस्लिम का चकिया स्थित मकान मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने कुर्क किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)