Umesh Pal Murder Case: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने बयान को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में हो रहे एनकाउंटर को लेकर एक बयान दिया है. अपने बयान में सुभासपा प्रमुख समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर भी निशाना साधा है. 


सुभासपा प्रमुख ने कहा, "देखिए आपका और हमारा एनकाउंटर क्यों नहीं हो जाता है. एनकाउंटर अगर किसी का होता है तो किसी न किसी अपराधी का ही होता है. हां ये जरूर है कि अपराधियों की चपेट में कुछ निर्दोष लोगों के भी हो जाते हैं. ऐसा भी हुआ है. लेकिन जो हो रहा है उसके पीछे कहीं न कहीं अपराधी छवी के लोग हैं. वो लोग खुद उसमें लीप्त हैं. उसकी चपेट में भी कुछ शरीफ लोग आ जाते हैं."



Umesh Pal Murder Case: BSP नेता पर उमेश पाल हत्याकांड में 25 हजार का इनाम घोषित, हत्या के बाद से ही हैं फरार


विकास दुबे कांड को किया याद
प्रयागराज में पुलिस की कार्रवाई पर ओपी राजभर ने कहा, "पुलिस कार्रवाई नहीं करे तब भी बदनाम और पुलिस कार्रवाई करे तब भी बदनाम है. दोनों बाते हैं. जो आपके बांदा से पुलिस बलिया आई है उसको क्या पता है. जो खुफिया तंत्र से सूचना मिलती है वो उसी रास्ते जा रही है." अतीक अहमद के परिवार के दावे पर उन्होंने कहा, "अब विकास दुबे वाला भय सबको सता रहा है. वहीं से गाड़ी पलटने की बात शुरू हुई है. तब गाड़ी नहीं पलटे ऐसा काम क्यों नहीं करते हैं."


ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सलाखों के पीछे हम क्यों जाते हैं और अपराध की दुनिया में नहीं रहें तो हमारी गाड़ी क्यों पलटेगी. हमारी गाड़ी क्यों नहीं पलट देते कोई. आप भी चल रहे हैं न, क्यों नहीं पलट जाती है. कहीं न कहीं अपराध के दुनिया में लोग हैं. इस नाते उनकी शंका स्वभाविक है. विकास दूबे की तरह कहीं हमारी गाड़ी भी न पलट जाए." बता दें कि बीते दिनों अतीक अहमद की बहन ने भाई के एनकाउंटर होने की शंका जताई थी.