Prayagraj Shootout: प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की करीबी दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों महिलाओं को शाइस्ता के साथ चुनाव-प्रचार में देखा गया था. शूटरों को पकड़ पाने में नाकाम पुलिस ने शाइस्ता की घेराबंदी तेज कर दी है.


जल्द ही शाइस्ता पर घोषित इनाम की राशि भी बढ़ाई जा सकती है. अतीक के ड्राइवर और मुंशी से पूछताछ के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस हत्याकांड में शाइस्ता की बड़ी भूमिका रही है. शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम घोषित है. उसके कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें वह महिलाओं के साथ मेयर पद के लिए चुनाव प्रचार करती दिख रहीं हैं. दो वीडियो में उमेश हत्याकांड में वांटेड साबिर और अरमान भी दिखे थे. दोनों वीडियो घटना से कुछ दिन पहले के ही बताए जा रहे हैं.


पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी की गई है कार्रवाई
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा तेज हो गया है. वहीं, अतीक अहमद से मिलीभगत के संदेह में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. इन सभी का ट्रांसफर कर दिया गया है. इन्हें प्रयागराज से हटाकार दूसरी जेलों में तैनात किया गया है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड को 30 दिन बीत चुका है. इस मामले में दो आरोपियों को एनकाउंटर में मारा जा चुका है जबकि अन्य आरोपियों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर से ढहाया गया है. वहीं अब तक अतीक अहमद का बेटा असद और अन्य चार शूटर पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. पुलिस ने अतीक के दो नाबालिग बेटों को भी बाल संरक्षण गृह में रखा है. पुलिस का कहना है कि वे लावारिश हालात में मिले थे इसलिए उन्हें सुरक्षा दी गई है जबकि शाइस्ता परवीन का आरोप है कि उसके बेटों को पुलिस ने घर से उठाया है.


ये भी पढ़ें -


Hapur News: हापुड़ में पूर्व प्रधान की हत्या, भतीजे ने मस्जिद के बाहर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपी फरार