Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के परिवार और गिरोह पर प्रयागराज पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को इनामी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपए का इनाम है. पुलिस ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर में रखे सामानों को कुर्क कर लिया. उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के बाद से बमबाज गुड्डू मुस्लिम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
इनामी गुड्डू मुस्लिम के घर का सामान कुर्क
पुलिस की कार्रवाई के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मकान की सील को कुछ देर के लिए खोला. कुर्की की कार्रवाई से पहले डुगडुगी बजाकर मुनादी भी पुलिस ने कराई. पुलिस ने दो दिसंबर को गुड्डू मुस्लिम के मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. कुर्की की कार्रवाई चक निरातुल मोहल्ले में दोपहर करीब तीन बजे शुरू की गई. 585 वर्ग मीटर में बना हुआ तीन मंजिला मकान गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीवी के नाम है.
कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस और विकास प्राधिकरण की टीम मौजूद रही. पुलिस ने मकान में रखे गए फर्नीचर और अन्य सामानों को जब्त कर लिया. उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर गुड्डू मुस्लिम बम बरसाते हुआ नजर आया था. सीसीटीवी कैमरों में तस्वीर साफ नजर आ रही थे. पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. सरेंडर नहीं करने पर पुलिस ने पांच लाख के इनाम की घोषणा कर दी. लगातार फरार रहने की वजह से पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम समेत कई आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए कोर्ट से अनुमति ली थी.
सीएम योगी के दौरे से एक दिन पहले कार्रवाई
धारा 82 की कार्रवाई माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा समेत पांच पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर की गई. आरोपियों की संपत्तियों को अब कुर्क किया जा रहा है. शूट आउट के बाद गुड्डू मुस्लिम का परिवार भी फरार है. बिना अनुमति निर्माण की वजह से प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुड्डू मुस्लिम के मकान को पहले ही सील कर दिया था. कुंभ और माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए कल (बुधवार) सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आ रहे हैं. सीएम योगी के दौरे से एक दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की.
abp न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, यूपी सिपाही भर्ती में मिलेगी तीन साल की छूट, CM योगी ने दिए निर्देश