Umesh Pal Murder Case: 'सीएम योगी को बुलडोजर चलवाना भी आता है...', BJP सांसद साक्षी महाराज का रामगोपाल यादव पर पलटवार
UP Politics: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा नेता रामगोपाल यादव को लेकर कहा कि क्या वे चाहते हैं कि हम भी अपराधियों को मालाएं पहनाएं, जैसे उनकी पार्टी की सत्ता में पहनाई जाती थी.
Deoria News: उन्नाव (Unnao) से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) एक निजी कार्यक्रम में देवरिया (Deoria) पहुंचे और समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल (Professor Ramgopal) को लेकर कड़े तेवर में कहा कि रामगोपाल यादव को यह मालूम है कि अतीक का बेटा ही हत्यारा है और हत्यारों का तो एनकाउंटर जरूर होना चाहिए, उन्हें तो मारना चाहिए और उनको जेल में होना चाहिए. साथ ही साक्षी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर चलवाना भी आता है और उनकी पुलिस गोली भी चलाती है, अपराधियों की जगह जेल है
दरअसल, उमेश पाल हत्याकांड में समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा था कि अतीक के एक बेटे की एक-दो दिन में हत्या हो जाएगी. इस बयान के बाद उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ये कथन ही आतंकवाद और अपराध को बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को आप अतीक का बेटा क्यों कह रहे हैं और अपराधियों को आप क्यों हिंदू-मुस्लिम कह रहे हैं. अपराधी तो अपराधी ही होता है और अपराधियों का तो एनकांउटर ही होना चाहिए.
उन्नाव सांसद ने सपा नेता के बयान पर किया पलटवार
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा नेता रामगोपाल यादव को लेकर कहा कि क्या वे चाहते हैं कि हम भी अपराधियों को मालाएं पहनाएं, जैसे उनकी पार्टी की सत्ता में पहनाई जाती थी. साक्षी महाराज ने कहा कि रामगोपाल यादव तो खुद पढ़े-लिखे हैं, यदि कोई दोषी है तो उसे दंड मिलना चाहिए. साथ ही कहा कि विपक्ष इस चीज को जाति से क्यों जोड़ रहा है. इसके अलावा उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में कोई अपराधी नहीं बच सकता है, सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर चलवाना भी आता है और उनकी पुलिस गोली भी चलाती है.
यह भी पढ़ें:-