Atiq Ahmad Murder Case: अतीक अहमद की हत्या के बाद कहां है पत्नी शाइस्ता परवीन, सरेंडर पर आया बड़ा अपडेट
Atiq Ahmad Murder: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) रविवार को सरेंडर कर सकती है.
Ashraf Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) रविवार को सरेंडर कर सकती है.
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन रविवार को प्रयागराज में सरेंडर कर सकती हैं. पति की हत्या के बाद अब बीएसपी नेता किसी भी वक्त सरेंडर कर सकती है. प्रयागराज में पुलिस के सूत्रों इसको लेकर दावा किया है.
लगाए जा रहे कयास
हालांकि शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने पर अभी तक कोई कंफर्म अपडेट अभी तक नहीं आया है. लेकिन उसके अब सरेंडर करने के एक बार फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं. दरअसल, शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है और हत्याकांड के बाद से ही उसकी तलाश यूपी पुलिस कर रही है. जबकि शाइस्ता परवीन लगातार फरार चल रही है.
बता दें कि शाइस्ता परवीन के पति अतीक अहमद की हत्या शनिवार की देर गोली मारकर कर दी गई थी. हालांकि घटना के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे महज दो दिन पहले ही झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा असद मारा गया था. प्रयागराज में ये हत्या रात करीब 11 बजे हुई. उस वक्त अतीक अहमद और उसके भाई असरफ को पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था. वहीं मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे.