Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी शूटर गुलाम पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लिया है. अतीक के शूटर और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुलाम के प्रयागराज के रसूलाबाद स्थित घर को बुलडोजर से गिराया गया है. प्रयागराज हत्याकांड के आरोपी शूटर गुलाम पर योगी सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा है. जब टीम ने आरोपी के घर को मिट्टी में मिलाया तो इस दौरान उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.


शूटर गुलाम हसन का रसूलाबाद इलाके में बना ये मकान 335 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ था. जिसे सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था, इसका विकास प्राधिकरण से नक्शा भी पास नहीं कराया गया था. आरोपी गुलाम के इस मकान के लिए 13 मार्च को ही ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हो चुका था. जब टीम को पुलिस फोर्स मिली तो आज बुलडोजर कार्रवाई शुरू की.  बता दें किउमेश पाल शूटआउट केस के दौरान शूटर गुलाम हसन इलेक्ट्रिक शॉप में छिपा हुआ था. उमेश पाल के कार से निकलते ही गुलाम हसन ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.



उमेश पाल हत्याकांड में योगी सरकार की कार्रवाई जारी है, 25 दिन से फरार आरोपी गुलाम के घर को आज मिट्टी में मिला दिया गया है. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद और गुड्डू मुस्लिम की एसटीएफ तलाश कर रही है. हाल ही में जांच एजेंसियों को इस हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है. इस मर्डर केस में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार के मालिक रुखसार अहमद उर्फ पिंटू को पुलिस ने बहराइच से पकड़ा है. रुखसार अहमद उर्फ पिंटू बॉर्डर पार कर नेपाल भागने की तैयारी में था जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.


Chaitra Navratri 2023: हिंदुत्व की राह पर सीएम धामी, नवरात्रि को लेकर किया बड़ा एलान, इतना फंड जारी