Umesh Pal Murder Case: नेपाल में छिप कर बैठा है माफिया अतीक अहमद का बेटा असद? STF कर रही है छापेमारी
Prayagraj News: एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम के करीबियों की तलाश में लखनऊ में भी 10 से ज्यादा जगहों पर दबिश दी है. जिसके चलते गुड्डू मुस्लिम के तीन करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में नामजद कुख्यात अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर्स की तलाश में नेपाल बॉर्डर (Nepal Boarder) से जुड़े जिलों में छापेमारी चल रही है. एसटीएफ की टीमें नेपाल बॉर्डर से जुड़े कौशांबी (Kaushambi) समेत अन्य जिलों में छापेमारी कर रही हैं. एसटीएफ (STF) को असद और गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) समेत अन्य शूटर्स के नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है. शूटर्स को नेपाल भेजने में मदद करने वालों की भी धरपकड़ हो रही है.
इसके अलावा एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम के करीबियों की तलाश में लखनऊ में भी 10 से ज्यादा जगहों पर दबिश दी है. जिसके चलते गुड्डू मुस्लिम के तीन करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एसटीएफ के हाथ एक बड़ी बात यह भी लगी है कि गुड्डू के करीबी सीरियल किलर सलीम, रुस्तम और सोहराब गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.
अब तक एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी
इसी के साथ उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस और एसटीएफ के हाथ अभी एक आरोपी सदाकत खान (Sadaqat Khan) की ही गिरफ्तारी लगी है जबकि एक बदमाश अरबाज मुठभेड़ में मारा गया है. गिरफ्तार किया गया शख्स सदाकत खान एलएलबी का छात्र है और वह गाजीपुर (Ghazipur) का रहने वाला है. उसने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के मुस्लिम हॉस्टल में एक कमरा ले रखा था. अब तक यूपी पुलिस अतीक अहमद की 1700 करोड़ रुपये की संपत्तियों पर कार्रवाई कर चुकी है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल ने अतीक अहमद की संपत्तियों की जानकारी पुलिस को दी थी. यही वजह है कि उमेश पाल को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
यह भी पढ़ें:-