Umesh Pal Murder: बीते 24 फरवरी को प्रयागराज (Prayagraj) में बीजेपी (BJP) नेता उमेश पाल की हत्या हुई थी. प्रयागराज में हुए इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार को आरोपी बनाया गया है. दावा किया जा रहा है कि माफिया के गैंग द्वारा साजिश रची गई थी और उसके बाद उमेश पाल की हत्या हुई. जिसके बाद से लगातार कार्रवाई हो रही है. वहीं अब अतीक अहमद को भी वापस यूपी लाने की तैयारी चल रही है.


उमेश पाल के किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को फैसला आना है. इस मामले में अतीक अहमद पर भी आरोप है. किडनैपिंग केस में अतीक अहमद फैसले के समय कोर्ट में मौजूद रहेगा. इसलिए यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेने गुजरात पहुंच गई है. इस क्रम में रविवार की सुबह अतीक अहमद का मेडिकल कराया गया है. जिसके बाद उसे वापस लाने की तैयारी चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि उसे एसटीएफ की टीम लेकर रवाना हो सकती है.


ABP News Survey: पीएम मोदी का ये मैजिक चला तो साफ हो जाएगा विपक्ष, चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव भी होंगे फेल


28 मार्च को हुई थी सुनवाई
दरअसल, उमेश पाल उमेश पाल किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाना है. इस केस में अतीक अहमद का भी नाम है. हालांकि पिछली सुनवाई के समय कोर्ट में फैसला सुरक्षित रखा गया था. जिसके बाद सूत्रों का दावा है कि आज किसी भी वक्त पुलिस उन्हें लेकर सूरत से रवाना हो सकती है. खास बात ये है कि बीते दिनों यूपी पुलिस ने कोर्ट से अतीक अहमद को वापस यूपी लाने की इजाजत मांगी थी.


जबकि दूसरी ओर अतीक अहमद के परिवार के ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले यूपी पुलिस के फैसले को चुनौती दी गई थी. तब सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि अतीक अहमद की जान को यूपी में खतरा है. ऐसे में इस फैसले पर रोक लगाई जाए, हालांकि इस मामले की सुनवाई अप्रैल में होने वाली है.