Prayagraj  Police Action: बसपा नेता राजूपाल की ह्ताय (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह के उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. अतीक के तीन बेटे गिरफ्तार हैं. वहीं, अब पत्नी शाइस्ता (Shaista Praveen) पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. कथित तौर पर शूटर साबिर (Shooter Sabir) के साथ शाइस्ता परवीन का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद प्रयागराज पुलिस (Prayagraj  Police) ने उनके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है.


गौरतलब है कि शाइस्ता इस केस में नामजद आरोपी हैं. शाइस्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी दौरान पुलिस को कथित तौर वारदात में शामिल शूटर साबिर के साथ शाइस्ता का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस शाइस्ता के खिलाफ और सख्त होती नजर आ रही है. पुलिस अब उसे हर हाल में गिरफ्तार करना चाहती है. लिहाजा, पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. शाइस्ता के अलावा वारदात में कथित तौर पर शामिल 5 शूटरों पर ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.

18 वर्ष बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा राजू पाल हत्या का आरोपी

प्रयागराज में वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में 18 साल से फरार आरोपी अब्दुल कवी के अधिवक्‍ता भाई को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना पुलिस ने शनिवार को विस्फोटक अधिनियम और आर्म्‍स एक्‍ट से संबंधित एक मामले में आरोपी एवं थाना क्षेत्र के ग्राम भखंदा निवासी अब्दुल कादिर को कटहिया घाट से गिरफ्तार किया. कानूनी कार्यवाही के बाद उसे अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


बता दें कि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को हुई थी. जिसके बाद से अभी तक दो एनकाउंटर हो गए हैं.