Umesh Pal Murder Case: अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी पर यूपी STF के एडीजी का बड़ा खुलासा, गैंग के लिए किया था ये काम
Ashraf Brother-In-Law Saddam Arrested: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ के साला सद्दाम को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बयान दिया है.
![Umesh Pal Murder Case: अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी पर यूपी STF के एडीजी का बड़ा खुलासा, गैंग के लिए किया था ये काम Umesh Pal Murder Case UP STF ADG Amitabh Yash Reaction On Ashraf Brother-In-Law Saddam Arrested From Delhi Atiq Ahmed Gang Umesh Pal Murder Case: अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी पर यूपी STF के एडीजी का बड़ा खुलासा, गैंग के लिए किया था ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/1b96112e55eb7240478c1e8546a423841695897361270367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल (Umesh Pal) और उनके दो गनर की हत्या के मामले में एसटीएफ (STF) को बड़ी कामयाबी मिली है. यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम (Abdul Samad Urf Saddam) को दिल्ली (Delhi) के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है. सद्दाम के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था. सद्दाम, अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है. सद्दाम की गिरफ्तारी पर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश (Amitabh Yash) का भी बयान आ गया है.
अमिताभ यश ने बताया, "अब्दुल समद उर्फ सद्दाम, अशरफ का साला है. जब अशरफ बरेली जेल में था तो सद्दाम उसका काम संभालता था. वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए सभी शूटरों को अशरफ से मिलवाने के लिए बरेली जेल ले गया था. ये हमें सीसीटीवी फुटेज में मिला है. उसके खिलाफ बरेली जेल में एक मुकदमा है और हमने उसे उसी के तहत गिरफ्तार किया है."
सद्दाम ने कराई थी शूटरों और अशरफ की बैठक
यूपी एसटीएफ के एडीजी ने आगे बताया, "उमेश पाल की हत्या के सभी शूटरों और अशरफ के साथ उनकी बैठक की व्यवस्था सद्दाम ने की थी. यह ऑपरेशन (सद्दाम को गिरफ्तार करने के लिए) यूपी एसटीएफ की बरेली इकाई की ओर से चलाया गया था. उसे दिल्ली के मालवीय नगर में गिरफ्तार किया गया. सद्दाम, अतीक अहमद गिरोह का एक अहम और भरोसेमंद सदस्य था. पूछताछ जारी है और हम आपको इसके बारे में आगे जानकारी देंगे.''
उमेश पाल की हत्या के बाद फरार था सद्दाम
कुछ दिन पहले सद्दाम की दुबई में फोटो वायरल हुई थी और एसटीएफ उस पर नजर रख रही थी. एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया कि सद्दाम को पूछताछ के लिए बरेली लाया जाएगा. फरवरी में प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था. अशरफ और उनके भाई अतीक अहमद की इस साल अप्रैल में प्रयागराज में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- Watch: एमपी पहुंचे अखिलेश यादव ने आदिवासी लोगों के साथ खाया खाना, गठबंधन पर किया ये दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)