Umesh Pal Murder Case: विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) के मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के छात्रावास से गिरफ्तार सदाकत खान की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ कथित तस्वीर के बाद बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा.


सोशल मीडिया पर खान और यादव की वायरल फोटो के बारे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ''पूरा प्रदेश और देश जानता है कि समाजवादी पार्टी अपराधियों को मजबूत करती रही है. दूसरे शब्दों में मैं कह सकता हूं कि यह 'अपराधियों की नर्सरी' है.''


हालांकि पाठक ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य सरकार अपराध के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति रखती है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी अपराधी की पहुंच कितनी भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हर घटना एक चुनौती होती है और सरकार इसे पूरी गंभीरता से लेती है.


UP Weather Update: मार्च के पहले हफ्ते से गर्मी का असर, जानिए आज यूपी के इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम


सपा और अखिलेश का बीजेपी पर आरोप
सपा ने भी बीजेपी नेता के साथ सदाकत खान की तस्वीरें साझा की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं."



सपा ने आगे कहा, "इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है. ये हत्या भाजपा ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है. भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है."


अखिलेश यादव के साथ उमेश हत्याकांड के मास्टमाइंड की तस्वीर सामने आने के बाद बयानबाजी जारी है. अब विरोधियों को जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है. कल खाना खाते समय हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री जी के साथ थी. आज सोशल मीडिया का ज़माना है. कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है. उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है.