Umesh Pal Murder Case: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder) के पर हुए हमले में गनर संदीप निषाद (Sandip Nishad) की भी मौत हो गई थी.  शहीद गनर संदीप निषाद आजमगढ़ (Azamgarh) के अहरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव के रहने वाले थे. उनके निधन के बाद से घर पर आने-जाने वालों का तांता लगा हुआ है. इस बीच आज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहीद सिपाही के परिजनों से मुलाकात की और शासन द्वारा स्वीकृत 50 लाख रुपये की सहायता उनके पिता संतराम निषाद को दी. 


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य आज गुरुवार को शहीद संदीप निषाद के घर पहुंचे जहां उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित परिवार ने गांव में पक्की सड़क और खुद के लिए आवास की मांग की थी जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है. एसपी से मुलाकात के दौरान पिता ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग की जिसे ऊपर पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है. 


परिजनों ने सरकार की कार्रवाई पर जताया भरोसा


इस दौरान परिजनों ने हत्या आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संदीप के पिता संतराम निषाद ने कहा कि अभी तक योगी सरकार ने जो कार्रवाई की है उससे वो संतुष्ट हैं. एक कातिल को एनकाउंटर में मार गिराया है, जबकि एक का घर गिरा दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके पुत्र को मौत के घाट उतारा गया, माफिया अतीक अहमद और उनके गुर्गों के भी ऐसी ही सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है. उनके बेटे की कमाई से ही घर का जीवन यापन होता था. उन्होंने कहा कि अब परिवार के भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है. शहीद के पिता ने कहा कि अतरौलिया विधायक समाजवादी पार्टी के डॉ संग्राम यादव हैं वो अब तक उनके परिवार से मिलने नहीं आए हैं.


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी ने तोड़ा यूपी के सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती भी पी