Umesh Pal Shootout: उमेश पाल शूटआउट (Umesh Pal Shootout) मामले की जांच में पुलिस को माफ़िया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वकील खान सौलत हनीफ के घर से पिस्टल, कई कारतूस और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस को हनीफ के घर से 9 एमएम की पिस्तौल, वारदात में इस्तेमाल आईफोन के साथ दो अन्य मोबाइल और कई अहम डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं. पुलिस अतीक के वकील खान सौलत को धूमनगंज थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में और भी कई बड़ी बातें सामने आईं हैं. 


पुलिस की टीम आज दोपहर करीब 1 बजे सौलत हनीफ को लेकर उसके प्रीतम नगर स्थित उसके आवास पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने हनीफ की निशानदेही पर यहां से पिस्टल, कारतूस, आईफोन वा कई दस्तावेज बरामद किए है. पुलिस की टीम सौलत हनीफ़ से उमेश पाल मर्डर केस से जुड़े तमाम बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी पूछताछ की जा रही है और इस बारे में जानकारी मांगी जा रही है कि आखिर शाइस्ता कहां छिपी हो सकती है. 


अतीक के वकील से कई अहम सवाल


पुलिस ने अतीक के वकील से ये भी जानना चाहती है कि आखिर आईफोन की क्लाउड आईडी किसने बनाई थी. सौलत ने आईफोन से अतीक अहमद-अशरफ और वारदात में शामिल शूटरों से कब-कब और क्या बातचीत की थी. उमेश पाल की फोटो उसने अतीक के बेटे असद के साथ ही किन और लोगों को भेजी थी. इसके अलावा ये भी जानने की कोशिश की जा रही है कि फेस टाइम के साथ बातचीत के लिए किन और ऐप का इस्तेमाल किया जाता था. उमेश पाल की हत्या करने वाले जो शूटर फरार है वो कहां हो सकते हैं. वारदात के बाद शाइस्ता परवीन किस तरह उसके संपर्क में थी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 


पुलिस सूत्रों का दावा है कि सौलत हनीफ़ से की गई पूछताछ में तमाम अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. यह सारी जानकारियां उमेश पाल शूटआउट केस की जांच में बेहद अहम साबित होंगी. पुलिस ने आज सुबह 7:30 बजे सौलत को जेल से बाहर निकाला था. जिसके बाद आज शाम 6:00 बजे तक वो पुलिस की कस्टडी में रहेगा, इस दौरान पुलिस उमेश पाल हत्या से जुड़े कई सवालों पर पूछताछ कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Rampur News: आजम खान ने फिर छेड़ी अदावत, जया प्रदा पर किया पलटवार, कहा- 'सुना है मोहतरमा..'