Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल शूटआउट (Umesh Pal) में शामिल ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर (Shooter Sabir) के भाई का शव संदिग्ध हालत में मिला है. शूटर साबिर के भाई का नाम जाकिर (Zakir) है. जाकिर का शव कौशांबी जिले (Kaushambi) के कोखराज थाना क्षेत्र में मोहम्मद पुर गांव के एक खेत में लावारिस हालत में पड़ा मिला है. शव पर कुछ जगहों पर चोट के निशान भी हैं. साबिर के चाचा शमसुद्दीन और बहन ने जाकिर के शव की शिनाख्त की है. उसकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. 


शूटर साबिर और जाकिर प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके का रहने वाला है. उमेश पाल शूटआउट में नाम आने के बाद साबिर लगातार फरार चल रहा है. पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


जाकिर का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जाकिर को 8 साल पहले पत्नी के कत्ल के आरोप में जेल भेजा गया था. कुछ महीने पहले ही वो जमानत पर जेल से छूट कर आया था. जिसके बाद अब उसका शव कौशांबी में एक खेत से लावारिस हालत में मिला. जाकिर का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. 


बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की कोर्ट से लौटते हुए घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में माफिया डॉन अतीक अहमद का नाम सामने आया, जिसके बाद इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी देखने को मिली थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि वो ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. 


वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए 26 फरवरी को पुलिस ने सदाकत खान को गिरफ्तार किया, 27 फरवरी को हत्याकांड में शामिल अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया और 6 मार्च को एक और शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इसके अलावा पुलिस अतीक अहमद के बेटे असद समेत पांच शूटरों की तलाश में जुटी हुई है.