UP Politics: उमेश पाल हत्याकांड पर बोले मंत्री सुरेश खन्ना, 'पुलिस कर रही है काम, दोषियों के मिलेगी सजा'
UP Politics: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि योगी जी ने कहा था जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा, सरकार वही चरितार्थ कर रही है. कोई भी अपराध करता है तो सरकार अपना काम करती है.
UP News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ यूपी सरकार की सख्ती को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान सामने आया है. यूपी के मिर्जापुर पहुंचे वित्त मंत्री ने कहा कि जो जैसा करेगा उसका वैसा ही प्रतिफल मिलेगा. उमेश पाल हत्याकांड पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, योगी जी ने कहा था जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा, सरकार वही चरितार्थ कर रही है. कोई भी अपराध करता है तो सरकार अपना काम करती है, कानून अपना काम करता है पुलिस अपना काम करती है, जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का दावा कर रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ सदन में भी कह चुके हैं कि वो माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे, वही विपक्षी दल लगातार उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी को लेकर जब पत्रकारों ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से कानून व्यवस्था को लेकर बात की तो उन्होंने एक बार फिर प्रदेश सरकार की सख्त कार्रवाई की बात को दोहराया और कहा कि योगी सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को चरितार्थ कर रही है, अगर कोई कानून से खिलवाड़ करता है तो उस पर कार्रवाई जरूर होती है.
विंध्यावासिनी मंदिर में की पूजा अर्चना
दरअसल, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां का निधन हो गया है, जिसके बाद यूपी के कई मंत्रियों का उनके पैतृक गांव ओडी में जमावड़ा लग रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना, आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह उनके गांव पहुंचे थे. तीनों मंत्रियों ने यहां उनकी मां को श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदना प्रकट की. इसके बाद तीनों मंत्रियों ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव, 2024 को लेकर बनेगी सियासी रणनीति