Atiq Ahmed: अतीक की बहन आयशा नूरी और जैनब पर शिकंजा कसने की तैयारी, इनाम घोषित कर सकती है यूपी पुलिस
Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और जैनब फातिमा अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस अब आयशा और जैनब पर इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है.
![Atiq Ahmed: अतीक की बहन आयशा नूरी और जैनब पर शिकंजा कसने की तैयारी, इनाम घोषित कर सकती है यूपी पुलिस Umesh Pal Murder UP police may declare reward on Atiq Ahmed sister Ayesha Noori and Zainab Atiq Ahmed: अतीक की बहन आयशा नूरी और जैनब पर शिकंजा कसने की तैयारी, इनाम घोषित कर सकती है यूपी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/9d85a8c7f900c9c4afe1d02409dc66ae1688350767088275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने अब सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. आयशा नूरी ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या और अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की जांच करने की मांग की है. माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को इस पर सुनवाई कर सकता है. आयशा नूरी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस और यूपी एसटीएफ तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, जैनब फातिमा और आयशा नूरी को पकड़ नहीं पाई है.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. हालांकि आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर अब तक पुलिस की ओर से कोई इनाम घोषित नहीं किया गया है. इन दोनों के दिल्ली में छुपे होने की खबर है. उनके साथ अशरफ का साला सद्दाम भी है. सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम है माना जा रहा है कि आयशा नूरी और जैनब फातिमा दोनों सद्दाम के साथ ही है. पुलिस अब दबाव बनाने के लिए इन दोनों पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है.
आयशा नूरी और जैनब फातिमा पर इनाम घोषित करने की तैयारी
उमेश पाल हत्याकांड में आयशा नूरी जहां फरार है तो वहीं उसका पति डॉ अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड के बाद जेल भेजा गया है. डॉ अखलाख पर आरोप है कि उसने हत्या के बाद शूटरों को पनाह दी और उन्हें पैसे देकर मदद की थी, डॉ अखलाक के घर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम डॉ अखलाक के घर पहुंचा था और डॉ अखलाक ने उसे 50 हजार रुपये दिए थे, इसके बाद दिल्ली में असद को असलहा और पैसे पहुंचाने का भी आरोप है.
आयशा नूरी ने अब अतीक-अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर की जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, मंगलवार को इस पर सुनवाई हो सकती हैं. इसके बाद अब अतीक के करीबियों की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं.
ये भी पढ़ें- Kedaranth: केदारनाथ मंदिर परिसर में लड़की ने किया प्रेमी को प्रपोज, घुटनों पर बैठकर पहनाई अंगूठी, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)