Umesh Pal Murder Update: प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल शूटआउट (Umesh Pal Shootout) के 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक जांच एजेंसियों के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस के हाथ अब तक पांच-पांच लाख रुपये इनामी शूटर नहीं मिल पाए हैं. वहीं माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी व नामजद आरोपी शाइस्ता परवीन की भी गिरफ्तार नहीं हो सकी है.  इस बीच शूटरों को पकड़ने के लिए पुलिस अब एक सफेदपोश की शरण में पहुंच गई है, जिससे पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद ने मदद मांगी थी. 


उमेश पाल हत्याकांड मामले में शूटरों को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियों से जुड़े अफसरों ने पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली सांसद से संपर्क किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उनसे पांच लाख रुपये के ईनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम के बारे में जानकारी को लेकर मदद मांगी है. शूटर गुड्डू मुस्लिम कुछ सालों पहले इस पूर्व बाहुबली सांसद के भी संपर्क में था और इस सफेदपोश के साथ काम भी कर चुका है. खबरों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम लखनऊ में पूर्व बाहुबली सांसद के संपर्क में आया था. 


पूर्व बाहुबली सांसद से मांगी मदद


पूर्व सांसद से जुड़ने की वजह से ही गुड्डू मुस्लिम ने पिछले कुछ सालों से लखनऊ में ही अपना ठिकाना बना लिया था. पुलिस अफसरों को उम्मीद है कि एनकाउंटर से बचने के लिए गुड्डू मुस्लिम आने वाले दिनों में कभी ना कभी इस पूर्व बाहुबली सांसद से संपर्क जरूर करेगा और उस सफेदपोश से मदद मांग सकता है. अफसरों ने पूर्व सांसद से कहा है कि अगर गुड्डू मुस्लिम उनसे संपर्क करता है तो वह इस बारे में पुलिस को सूचना जरूर दें और उसे पकड़वाने में पुलिस की मदद करें. 


वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम इस पूर्व सांसद पर भी निगाह बनाए हुए है और उस पर गुपचुप तरीके से नजर रखी जा रही है. पूर्वांचल के इस पूर्व बाहुबली सांसद का विवादों से पुराना नाता रहा है. इस पूर्व सांसद पर तमाम आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. पुलिस अब बाहुबली के दरबार में गुहार लगाकर शूटर तक पहुंचने की फिराक में है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: कहां हैं माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे? लापता होने के रहस्य से अब तक नहीं उठ सका पर्दा