Umesh Pal Shootout में फरार गुड्डू मुस्लिम समेत तीनों शूटरों की तलाश तेज, शाइस्ता की भी छानबीन जारी
Umesh Pal Shootout: यूपी एसटीएफ की टीम अब एक बार फिर से उमेश पाल हत्याकांड में फरार तीनों शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान की तलाश में जुट गई हैं. तीनों पर 5-5 लाख का इनाम है.
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अब एक बार से फरार शूटरों को तलाश तेज हो गई है. यूपी एसटीएफ (UP STF) एक बार फिर नए सिरे से अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता (Shaista Parveen) और फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim), साबिर और अरमान को ढूंढने में जुट गई है. अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर करने वाली टीम ही इस मामले की छानबीन में जुटी है. दरअसल पिछले कुछ समय से इस टीम के सदस्य न्यायिक आयोग के सामने अपने बयान दर्ज कराने में बिजी थे, जिसकी वजह इस मामले की जांच थोड़ी धीमी हो गई थी.
उमेश पाल की हत्या करने वाले फरार तीन शूटर गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पुलिस की ओर से 5-5 लाख रुपये का इनाम का घोषित हैं वहीं शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित हैं. उमेश पाल की हत्या के बाद से ही ये लगातार फरार चल रहे हैं, लेकिन यूपी एसटीएफ की टीम ने अब इन शूटरों को सरगर्मी से ढूंढना शुरू कर दिया है. पुलिस शाइस्ता को लेकर भी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है. आखिरी बार शाइस्ता की लोकेशन प्रयागराज और कोशांबी की सीमा पर ही मिली थी, जिसके बाद बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं.
न्यायिक आयोग की पूछताछ पूरी
अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. जिसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से इस एनकाउंटर की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था. इस एनकाउंटर की छानबीन शुरू हुई तो आयोग द्वारा एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया था. लखनऊ में न्यायिक आयोग के दफ्तर में सभी पुलिसकर्मियों के बयानों को दर्ज किया गया. सभी पुलिसकर्मियों के बयान अब दर्ज हो चुके हैं. जिसके बाद एसटीएफ अब आगे की कार्रवाई में जुट गई थी.
झांसी में जब असद और गुलाम का एनकाउंटर हुआ था तो खबर गुड्डू मुस्लिम के भी वहां होने की खबर मिली थी, लेकिन वो वहां से बचाने में कामयाब हो गया. उसकी आखिरी लोकेशन ओडीशा में ट्रेस की गई थी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'रत्ती भर परवाह नहीं कर रही सरकार, बढ़ रही जनता की परेशानी, दे रही धोखा'